करोड़पति लोगों की अच्छी आदतें क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | others


करोड़पति लोगों की अच्छी आदतें क्या हैं ?


3
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | Posted on


करोड़पति होना सबका सपना होता है | दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं जो जन्म से ही पैसे वाले होते हैं और हो भी क्यों न हर कोई तैमूर थोड़ी ना है | चलिए ये तो मजाक की बात आपको करोड़पति लोगों के बारें में कुछ ऐसी अच्छी आदतें बताते हैं -


- कम पूंजी में सफल व्यापार :-
जैसा कि सभी जानते हैं कि इंसान यूँही पैसे वाला नहीं बन जाता | पैसे वाला बनने के लिए उसको मेहनत करना होता है | जैसा कि किसी भी काम को करने के लिए सबसे जरुरी पैसा ही होता है | आप अगर किसी काम को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसों की जरूरत होती है | एक करोड़पति और एक सधारण इंसान में फर्क सिर्फ इतना है कि करोड़पति पैसे से पैसा कमाते हैं, अर्थात कम पैसा लगाकर अधिक पैसा कमाते हैं |

- भरपूर विकल्प :-
एक सफल व्यापारी बनने के और अधिक पैसा कमाने के लिए करोड़पति के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं | पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं बड़ी बात है उसको संभालकर रखना और वक़्त आने पर सही जगह लगाना जहां से आपको उसका दोगुना फायदा मिले |

Letsdiskuss (Courtesy : Livemint )



1
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


आजकल लोग पैसे के बारे में बहुत सोचने लगे हैं। लोगों का पैसे के बारे में सोचना काफी हद तक सही भी है.जब आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो वो आपको एक लिमिट सैलरी प्रदान करते हैं. ऐसे में उस कंपनी का मालिक करोड़पति बन रहा होता है ना कि आप. इसलिए अगर आप भी करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो जॉब की तैयारी को छोड़कर ऐसे काम करने होंगे जो आपको करोड़पति बना सके और आप अपने अंदर दूसरे लोगों को नौकरी दे.

-करोड़पति लोग जॉब करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है

दुनिया में जितने भी लोग करोड़पति हैं, उनमे से किसी की कभी भी यह इच्छा नहीं रही कि वह कोई जॉब करे। दुनिया के एक मशहूर अमीर Robert Kiyosaki कहते हैं कि अगर अमीर बनना है तो आपको जॉब करने के बारे में कभी नहीं सोचना चाहिए क्योंकि जॉब करके आप खुद कभी करोड़पति नहीं बन सकते।

- करोड़पति लोग अपने आप से ही प्रेरित होते हैं

दुनिया के सभी करोड़पतियों में यह आदत समान होती है। करोड़पति लोग कभी भी बाहर से प्रेरणा प्राप्त नहीं करते हैं बल्कि वह स्वयं ही प्रेरणा का ऐसा भंडार होते हैं कि जरुरत पड़ने पर खुद से ही प्रेरणा लेते रहते हैं।


-करोड़पति लोग अपने नए विचारों को कार्य में बदल देते हैं

दुनिया में जितने भी लोग खुद के दम पर करोड़पति बने हैं उनमे कुछ नया सोचने की क्षमता समान होती है। ऐसे लोग एक ऐसा सोचते हैं जो नया होता है और इस सोच को वह कार्य में बदलकर बिज़नेस खड़ा कर देते हैं

6. करोड़पतियों का कहना है कि पैसा ही पैसे को खींचता है
आम लोगों की धारणा होती है कि हम जो भी कमाते हैं उसमें से कुछ न कुछ सेव करके रखें, यानी कि बचा कर रखें ताकि बुरे वक्त में वो हमारे काम आ सके और हमेशा ऐसा ही करते हैं. लेकिन जो करोड़पति लोग होते हैं वो अपने पैसे को बचाकर नहीं रखते बल्कि पैसे को कहीं ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जहां से उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके. करोड़पति लोगों को रखा हुआ पैसा रास नहीं आता. पैसे से पैसा बनाने की कला को भली भांति जानते हैं.


1
0

| Posted on


इस दुनिया में एक से बढ़कर एक करोड़पति लोग हैं और एक से बढ़कर एक गरीब लोग रहते हैं तथा दोनों की सोच में बहुत फर्क होता है आज हम आपको इस आर्टिकल में करोड़पति लोगों की अच्छी आदतों के बारे में बताएंगे।

करोड़पति लोग कभी भी दूसरों के बारे में बुरा नहीं सोचते हैं हमेशा सभी लोगों के लिए अच्छा ही सोचते हैं, करोड़पति लोग हमेशा बुरे व्यक्ति को अच्छी सलाह देते हैं, करोड़पति लोग हमेशा सभी लोगों की प्रशंसा करते हैं कभी किसी के प्रति ईष्र्या की भावना नहीं रखते हैं। इस प्रकार करोड़पति लोगों के अंदर बहुत सी खूबियां होती हैं।

Letsdiskuss


0
0