पैरों को साफ़ करने के घरेलू नुस्खे क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Entertainment


पैरों को साफ़ करने के घरेलू नुस्खे क्या है ?


9
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


बेसन और दही पैर की गंदगी को निकालने के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। बेसन और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में बेसन, नीबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए। इसके बाद इसे पैरों पर कम से कम आधा घंटे तक लगाए रखेंं और जब यह सूख जाए तो इसे नार्मल या गुनगुने पानी से धो लें। इसको आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं और अपने पैर को गोरा बना सकते है।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


अक्सर हम भागदौड़ की वजह से अपने चेहरे का तो ख्याल रख लेते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं कि धूल मिट्टी की वजह से हमारे पैरों का रंग काला पड़ जाता है ऐसे में आज हम आपको पैरों के रंग को गोरा करने के कुछ उपाय बताएंगे।

पैरों को गोरा करने के लिए आप नींबू और चीनी का पेस्ट बनाकर पैरों पर लगाने से चेहरे का रंग कुछ ही दिनों में गोरा हो जाता है।

इसके अलावा आप बेसन, नींबू, दही को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करके आप अपने पैरों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे इसके बाद साफ पानी से पैरों को धो ले कैसा आपको हफ्ते में तीन से चार बार करना है और देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके पैरों का रंग साफ हो जाएगा।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


पैरों को साफ या गोरा करने के कुछ घरेलू नुस्खा को अपनाया जा सकता है -

अरंडी के तेल से मालिश: अगर आप आपके बिजी सेड्यूल से 5 मिनट भी निकाल और रोज 5 मिनट अरंडी के तेल नियमित रूप से मालिश करें तो आप पायगे कि आप पैरों से चमक आएगी एवं सुंदरता बढ़ेगी।अरंडी के तेल की अनोखे फायदे बालों एवं चेहरे के लिए।

कच्चे दूध का करें उपयोग : आप पैरों को गोरा करने के लिए कच्चे दूध इस्तेमाल भी कर सकते हैं थोड़ा सा बच्चा दूध अपने हाथों में ले और हल्के हाथों से पैरों में मालिश करें और धो ले आपको चमक का नुस्खा एहसास होगा।Letsdiskuss


4
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


हम दिन भर की भाग दोड मे इतने व्यस्त हो जाते है कि भूल ही जाते है शरीर की केयर करना। चेहरे पर तो हमारा ध्यान हमेशा रहता है।लेकिन जिन पैरो से हम पूरा दिन दोडते है।ऊन नाजूक पैरो पे ध्यान ही नही देते।जिससे वह रूखे और बेजान हो जाते है उनकी सुदंरता तो मानो खतम ही हो जाती है. तो आइए जानते हैं कैसे पैरों की सफाई की जा सकती है
1.नीबू ,शहद का करे मिश्रण तैयार -आप छोटी कटोरी मे शहद डाले फिर उसमे नीबू की कुछ बूंदे मिलाये इन दोनो के मिश्रण को आरंणी के तेल मे मिलाके अपने पैरो मे मले 15-20मिनट तक इस उपाय को करना है इसके पशचात पैरो को धो लिजिये।आप खुद महसूस करेगे पेरो मे चमक एवं मुलायमता को।
2.हल्दी,बेसन एवं दही का मिश्रण -चूकीं हल्दी एेनटीबाइटिक औषधि का कायॅ करती है।इसी बजह से यह सभी कायोॅ मे काम मे आती है।इसलिये अगर हम दही मे हल्दी एवं बेसन को मिलाये।और एक मिश्रण तैयार करे।जिससे पैरो मे मालिश करे।इससे धूप की बजह से जो काले दाग बन जाते है ये तरीका इन दागो को जड से साफ कर पैरो को गोरा बनाता है।
3.स्नतरे का पाउडर – आप इस उपयोग को रोजाना भी कर सकते है एवं उह बोहत ही सरल उपायो मे से एक है।आप रोज जब भी नहाये थोडा सा स्नतरे का पाउडर ले और दोनो हातो की सहायता से पैरो पर कुछ देर रगडे एेसा आप रोज 5मिनिट करीये।आपके पैरो का रंग एक दम साफ हो जायेगा।
Letsdiskuss
4.लोशन तैयार करे -शहद,नीबू का रस ,ग्लिसरीन को जैतून के तेल मे मिलाये और इस लोशन को एक बोटल मे भर ले।एवं रोज रात को पेर को अच्छी तरह से धो ले फिर लगाके सो जाये।एेसा रेगूलर करने से कम समय मे ही आपके पैर एक दम मुलायम एवं पेरो मे धीरे धीरे गुलाबीपन आ जायेगा।
5.आरंडी के तेल की मालिश – अगर आप आपके बिजी शीडूयल से 5 मिनिट भी निकाल ले।और रोज 5 मिनिट आरडीं के तेल नियमित रूप से मालिश करे तो आप पायगें की आप पैरो मे चमक आयेगी।एवं सुदंरता बढेगी। आरडी के तेल के अनोखे फायदे बालो एवं चहरे के लिये |
6 ऑलिव ऑयल - पैरो मे नियमित रूप से ऑलिव ऑयल की मालिश पैरो के लिए बहुत अच्छी होती है।यह पैरो की मुलायमता और सुदंरता बढाती है।यह एक लाभकारी लेप है।थोडी देर इससे मालिश कर गुनगुने पानी से पेरो को धो लिजिये।
7.कच्चे दूध का करे उपयोग – आप पैरो को गोरा करने के लिये कच्चे दूध का भी इस्तमाल कर सकते है थोडा सा कच्चा दूध अपने हाथो मे ले और हलके हाथो से पैरो मे मालिश करे।और धो ले।आपको चमक का अहसास होगा।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों लोग खूबसूरत चेहरा पानी के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पैरों को साफ कैसे करना चाहिए इसके लिए घरेलू नुस्खे क्या है इसके लिए आपको मकई का आटा, हल्दी और शहद की आवश्यकता होगी हल्दी में एंटी बैक्टीरियल एंटीसेप्टिक का गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है यह आपको खूबसूरत अच्छा गाने में मदद करती है मकई का आटा भी गोरी त्वचा पाने में मदद करती है। एक कटोरी में थोड़ा सा मकई का आटा एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और फिर इसे 30 मिनट तक अपने पैरों में लगाए रखें और कुछ समय के बाद धो दें इससे आपके पैर सूरत और सुंदर दिखेंगे।

Letsdiskuss


4
0

Occupation | Posted on


पैरो को साफ या गोरा करने के कुछ घरेलू नुस्खो को अपनाया जा सकता है -

•पैरो को साफ करने या गोरा करने के लिए आप सबसे पहले 1नीबू को काट कर 1चम्मच चीनी मे मिक्स करके पैरो मे 5-10मिनट तक लगाकर रखे फिर पानी से धो दे,यह प्रकिया लगातार 1-2हपते तक करने से पैर गोरे हो जाएंगे।

•पैरो को साफ करने के लिए आलू को कद्दूक्स करके उसका रस निकालकर एक नीबू का रस निचोड़ कर आलू और नीबू दोनों का रस मिक्स करके पैरो मे लगाने से पैरो का टोन हट जाता है और पैर गोरे हो जाते है।Letsdiskuss


4
0