Others

कौन से ऐसे भारतीय ब्रांड है जो विदेशी लग...

H

Harsh seo

| Updated on May 31, 2019 | others

कौन से ऐसे भारतीय ब्रांड है जो विदेशी लगते है?

1 Answers
1,457 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 31, 2019

पीटर इंग्लैंड
पीटर इंग्लैंड पूरी तरह से मेल ब्रांड के कपड़ों को डिजाइन करता है. इसे अंग्रेजी नाम दिया गया है क्योंकि इसमें भारतीय विदेशी उत्पादों की मिश्रता पाई जाती है. असल में, इसका स्वामित्व मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल करता है जो आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड के अधिकार में आता है.



मोंटे कार्लो
मोंटे कार्लो की स्थापना साल 1 984 में हुई थी, जिसके अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं के लिए फैशनेबल ड्रेसेस बनाई जाती है. भारतीयों के बीच विदेशी ब्रांड्स के आकर्षण को ध्यान में रखते हुए इसे इटैलियन नाम दिया गया है. इस कंपनी का हेडऑफिस पंजाब के लुधियाना में है और ये सौ प्रतिशत भारतीय ब्रांड है.



रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्‍ड एक विदेशी कंपनी का प्रोडक्‍ट था, जो कि अब पूरी तरह से भारतीय है. एनफील्‍ड साइकिल कंपनी ने 1955 में मद्रास साइकिल कंपनी के साथ गठजोड़ कर मद्रास में पहला प्‍लांट लगाया था। 1971 में एनफील्‍ड साइकिल कंपनी दिवालिया हो गई और भारतीय कंपनी ने इसका रॉयल एनफील्‍ड ब्रांड नाम खरीद लिया. बुलट जिसका आज हर युवा दिवाना है.


लैक्मे
लैक्मे देश की सबसे बड़ी ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने कंपनी है. आज के समय में बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा की यह ब्रांड टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनी का है जिसका नाम फ्रेंच ओपेरा से लिया गया था.इसकी शुरुआत इंडिया में 1952 भारत में शुरु की गयी थी.




0 Comments