Media specialist | Posted on | Astrology
0 Comment
| Posted on
पारद शिवलिंग मे पारद चांदी के मिश्रण से बना होता है। पौरोणाविक मान्यता क़े अनुसार सोमवार के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ भक्त पराद शिवलिंग की पूजा करते है, तो भगवान शिव जी अपने भक्त क़ो मनचाहा वरदान मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होने से भक्तो क़े जीवन मे सुख -शांति बनी रहती है, साथ ही घर मे धन की कमी नहीं हो पाती है। घर मे पेसो की आर्थिक तंगी नहीं होती है,जीवन क़े सभी समस्याए दूर हो जाती है।इसलिए यदि आप चाहते है कि आपके जीवन मे सुख प्राप्त हो, तो आप हमेशा
पारद शिवलिंग की पूजा करना लाभकारी माना जाता है।
चलिए हम आपको बताते है कि घर मे पारद शिवलिंग की पूजा करने की विधि -
•आप सबसे पहले शिवलिंग क़ो सफ़ेद रंग क़े कपड़े मे रखकर आसन लगाकर रखना चाहिए।
•उसके बाद भक्त क़ो उत्तर -पश्चिम दिशा की ओर मुँह करके बैठ जाना चाहिए।
•इसके बाद एक थाली मे पूजा की समाग्री -रोली, चंदन,
मोली, चवाल, सिंदूर,हल्दी, तेल, मचीस, अगरबत्ती,रुई, दीपक आदि चीजे इकट्ठा कर ले।
•उसके बाद आपको शिवलिंग क़े दाहिनी ओर दीपक जलाना है।
•फिर आपको शिवलिंग पर हाथ मे जल लेकर ओम नमः शिवाय जाप करते हुए जल क़ो शिवलिंग क़े ऊपर से 5बार जल फिरा देना है।
•इसके बाद आपको हाथ मे फूल,चावल लेकर शिवलिंग पर चढ़ा देना है।
•उसके बाद शिवलिंग पर जनेऊ और मौली भी चढ़ाना होगा,साथ ही हल्दी और चंदन भी चढ़ाना।
•इसके बाद शिवलिंग मे सिन्दूर, चंदन, हल्दी टिक कर शिवलिंग क़ो दूध से स्नान करवाएं।
•इसके अलावा शिव जी का मनपसंद बेलपत्र, धतूरा, भांग शिवलिंग पर चढ़ाये, क्योंकि शिव जी क़ो ये सभी चीजे बहुत ही ज्यादा पसंद होती है।
•इसके बाद आपको शिव जी आरती करनी चाहिए।
•आरती करने क़े बाद शिव जी क़ो खीर या मिठाई का भोग लगाकर सभी लोगो क़ो प्रसाद बाँटना चाहिए।
•इस तरह से घर मे पारद शिवलिंग की पूजा- विधि सम्पन्न होती है।
0 Comment