भारत में सबसे कम आँके जाने वाले व्यवसाय कौनसे हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

blogger | Posted on | others


भारत में सबसे कम आँके जाने वाले व्यवसाय कौनसे हैं?


0
0




Teacher | Posted on


वैसे तो यह सवाल बहुत बेतुका है लेकिन गलत बिलकुल भी नहीं है क्योंकि आज भी कई भारतियों की सोच ऐसी है जो कुछ काम को गलत और छोटा समझते है जिसके कारण लोग आपस में काम के आधार पर भेद - भाव करते है और समानता जैसे शब्द ऐसी परिस्थति में कही खो कर रह जाते है | इसलिए ऐसे में सबके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की ऐसे कौन से काम है जिन्हें भारत में सबसे कम आँके जाने वाला व्यस्वसाय माना जाता है |


Letsdiskuss (courtesy-ScoopWhoop)


- कचरा बीनना -

कचरे का नाम आते ही सबका मुँह बनने लगता है मानो जैसे किसी ने उनसे कचरे का काम करने को कह दिया हो | यहाँ तक की सड़क पर अगर कोई कचरे वाला गुजरता है तो उसके साथ ऐसे पेश आते है मानो उसने कोई गुनाह कर दिया हो | इसलिए मुझे लगता कचरे वाला भी इंसान है और कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता इस बात से सबको समझना चाहियें |



(courtesy-dawn)


- जूते बनाने वाला मोची -

भारत में मोची का व्यवसाय भी छोटा समझा जाता है और किसी भी जूते और चप्पल ठीक करने वाले की आदर नहीं की जाती है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की यह केवल गलत और व्यर्थ सोच के अलावा कुछ भी नहीं है | कितने आश्चर्य की बात है जहाँ लोग रूढ़िवादी सोच को खत्म करने के नारें दे रहे है वही हमें आज भी ऐसे सवालों के जवाब ढूंढ़ रहे है |



0
0