दिल के दौरे के प्रमुख लक्षण क्या हैं?

P

| Updated on October 22, 2022 | Health-beauty

दिल के दौरे के प्रमुख लक्षण क्या हैं?

4 Answers
1,114 views
M

@madhumitaverma3383 | Posted on September 2, 2022

दिल का दौरा किसी भी व्यक्ति को पड़ सकता है। और यदि सही इलाज न मिले तो यह बीमारी मौत का कारण बन सकती है। यह शरीर की बीमारियों में से सबसे गंभीर बीमारी है। जो विश्व में काफ़ी तेज़ी से फैल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 28 प्रतिशत लोगों की मौत दिल के दौरे से होती है। हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।

Article image

दिल का दौरा उस स्थित में पड़ता है जब किसी व्यक्ति के दिल तक रक्त प्रवाह में ब्लॉकेज हो जाती है। यह ब्लॉकेज वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य तत्वों के बनने के कारण होती है। धमनियों में ठोस पदार्थ जम जाता है, जिसकी वजह से दिल पर दबाव बना जाता है ।
दिल का दौरा पड़ने के कुछ लक्षण व्यक्ति में दिखाई देते हैं-

Article image

1-सीने में दर्द होना :- यह दिल के दौरे का प्रमुख लक्षण है। कुछ लोग इसे सामान दर्द समझ कर दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाई लेते हैं,जो नुकसानदायक साबित हो सकता है।

2-उल्टी होना:- कुछ लोगों को दिल के दौरे के समय उल्टी भी होती है, ऐसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

3-सांस लेने में तकलीफ-: दिल के दौरे का यह भी एक लक्षण है। दिल के मरीज को अचानक से साफ लेने में काफी तकलीफ होती है और सांस फूलने लगती है ।

4- भूख ना लगना- कई बार व्यक्ति को भूख ना लगना कई गंभीर बीमारियों जैसे हार्टअटैक, प्रोस्टेड आदि बीमारियों के लक्षण हैं।

5-पसीना आना:- दिल का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को काफी पसीना आता है साथ में घबराहट‌ भी होती है।
सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाइए ताकि ऐसी बीमारियों का किसी को सामना न करना पड़े।

0 Comments
logo

@anitapandey6092 | Posted on September 5, 2022

दोस्तों आजकल दिल का दौरा आम बीमारी हो गई है ।लेकिन क्या आप जानते है ऐसा क्यों है अगर नही तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे । दोस्तो कोरोना के बाद देखा जाए तो दिल का दौरा का मामला काफी हद तक पढ़ गया है। अगर डॉक्टर की मानें तो काम का प्रेशर और तनाव इसका मुख्य कारण है । इसके अलावा अगर बात किया जाए तो आज के समय में बाजार में मिल रहें फास्ट फूड भी इसके कारण है। हम आए दिन बाहर से कुछ न कुछ चीज़ें खाने को ऑनलाइन मांगा लेते है लेकिन यह पता नहीं होता है कि वह चीज कब बनी और कब पैक हुई है ।कहीं न कहीं अगर देखा जाए तो नशीले पदार्थ का सेवन भी इसके प्रमुख कारण में से है । जैसे ज्यादा मात्रा में शराब पीना , ड्रग्स लेना भी इसके प्रमुख कारण है । आजकल इन चीजों का अत्यधिक मात्रा प्रयोग कर रहा है जिसके कारण वह दिल का दौरा जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहा है ।

Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 8, 2022

मानसिक तनाव :- दिल का दौरा पड़ने का एक मेन कारण यह होता है कि उस व्यक्ति को मानसिक तनाव अधिक होना।

सांसो का फूलना :- दिल का दौरा पड़ने का एक मेन कारण यह भी होता है कि उस व्यक्ति की सांसों का अधिक फूलना।

सीने मे जलन तथा चक्कर आना :- दिल का दौरा पड़ने का एक मेन कारण यह भी होता है कि उसके सीने में अधिकतर जलन उत्पन्न होना,उसे थोड़ा काम करने पर चक्कर आना, सिर दर्द होना इत्यादि।Article image

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on October 22, 2022

दिल के दौरे पड़ने के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है -

•दिल का दौरा पड़ने का प्रमुख लक्षण सीने मे तकलीफ होना या फिर अचानक से सीने मे दर्द उठना

•दिल का दौरा पड़ने का लक्षण सीने मे जकड़न या फिर अचानक से छीक आना दिल का दौरा पड़ने के संकेत है।

•दिल का दौरा पड़ने का मुख्य कारण सांस लेने मे तकलीफ होना या कम सांसे आना।

•दिल का दौरा पड़ने का संकेत तभी मिलने लगता है ज़ब थकान, पसीना आने लगता है तब लगता है कि दिल का दौरा पड़ने वाला है।Article image

0 Comments