सुख-समृद्धि पाने के लिए होली में कौन से उपाय अपनाएं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ajeet Raturi

Chef (REDFORT CHINA BEIJING ) | Posted on | Astrology


सुख-समृद्धि पाने के लिए होली में कौन से उपाय अपनाएं ?


4
0




Occupation | Posted on


घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए होलिका दहन की राख काफी असरदार मानी जाती है। होलिका के जलने के बाद की जो राख बनती है उस राख क़ो एक लाल कपड़े में बांधकर और उसके साथ 7 सफेद कौड़ि‍यां लेकर अपने घर की तिजोरी या फिर धन के स्‍थान में रखने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और घर मे सुख- समृद्धि हमेशा बनी रहती है।Letsdiskuss

और पढ़े- इस बार होली पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत ?


4
0

| Posted on


दोस्तों होली रंगों का त्योहार है आज हम आपको बताएंगे कि होली में कौन से उपाय करें जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहे। आपके घर में पैसों की कमी हमेशा बनी रहती है तों आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए होली की राख उपयोगी है यदि आप होली की राख को और उसके साथ सात कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखेंगे आपको कभी पैसो की कमी नहीं होगी घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी। Letsdiskuss

और पढ़े- इस बार होली पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत ?


3
0

| Posted on


जैसा की होली का त्यौहार आने वाला इस साल 21 मार्च को होली मनाई जाएगी उसके 1 दिन पहले होलिका दहन किया जाता है आज आपको बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार आप होलिका दहन की रात को कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आए और आपके जीवन को नकारात्मक शक्तियां दूर हूं।

जिसकी कुंडली में ग्रह दोष है तो तो उसको होलिका दहन की राख को भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए इससे कुंडली का दोष खत्म हो जाता है।

होलिका दहन की राख अपने घर में छिड़कने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।Letsdiskuss


3
0

| Posted on


आपको यह बात तो मालूम होगी कि बहुत ही ज्यादा होली का त्यौहार आने वाला है और इस वर्ष होली 17 तारीख को मनाई जाएगी जो कि शुक्रवार का दिन है। ऐसे में हम आपको यहां पर बताएंगे कि यदि आप सुख समृद्धि पाना चाहते हैं तो होली के दिन कौन से उपाय अपना सकते हैं।

यदि आप व्यापार मे लाभ पाना चाहते हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहते हैं तो होली वाले दिन जब रात के समय होलिका दहन की जाती है तो उस समय घर के मुख्य द्वार पर लाल गुलाल डालें इसके अलावा दो मुखी दीपक जलाएं ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति और व्यापार में लाभ होगा।

इसके अलावा होलिका वाले दिन होली दहन से जो राख प्राप्त होती है उस राख से अपने घर पर छिड़काव करें ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है।Letsdiskuss


3
0

Marketing Manager | Posted on


जैसा कि होली का त्यौहार आने वाला है | इस साल 21 मार्च को होली मनाई जाएगी उसके एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है | आज आपको बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार आप होलिका दहन की रात को कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आये और आपके जीवन से नकारात्मक शक्तियां दूर हों |



- होलिका दहन की राख को अपने घर में छिड़कने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है |

- अगर किसी को ऊपरी हवा या कुछ नकारात्मक परेशानी हो तो होलिका दहन की राख को ताबीज बनाकर गले में डालने से किसी भी प्रकार की नकारात्मक परेशानी से मुक्ति मिलती है |

- जिसकी भी कुंडलीमें ग्रह दोष है तो उसको होलिका दहन की रख को भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए इससे कुंडली का दोष खत्म हो जाता है |

- होलिका दहन की रात को घर के सभी सदस्यों को सरसों तेल से मालिश करना अच्छा होता है |

Letsdiskuss (Courtesy : Patrika )


3
0