जैसा कि होली का त्यौहार आने वाला है | इस साल 21 मार्च को होली मनाई जाएगी उसके एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है | आज आपको बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार आप होलिका दहन की रात को कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आये और आपके जीवन से नकारात्मक शक्तियां दूर हों |
- होलिका दहन की राख को अपने घर में छिड़कने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है |
- अगर किसी को ऊपरी हवा या कुछ नकारात्मक परेशानी हो तो होलिका दहन की राख को ताबीज बनाकर गले में डालने से किसी भी प्रकार की नकारात्मक परेशानी से मुक्ति मिलती है |
- जिसकी भी कुंडली में ग्रह दोष है तो उसको होलिका दहन की रख को भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए इससे कुंडली का दोष खत्म हो जाता है |
- होलिका दहन की रात को घर के सभी सदस्यों को सरसों तेल से मालिश करना अच्छा होता है |
(Courtesy : Patrika )