कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज आज के समय मे मुमकिन है।
कई ऐसे लोग है जिन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी को हराया है और जीते है।
क्रिकेटर युवराज सिंह, मनीष कोइराला , सोनाली बेंद्रे,राकेश रोशन, तहिरा कश्यप, संजय दत्त जैसे नामचीन लोग इस बीमारी को हराकर आगे बढे है।
आखिर क्या है यह कैंसर? और शुरुआत मे कैसे लक्षण से हमे पता चले?
यह सवाल सभी के जहन मे आता होगा तो आइये आज इस छोटे से लेख से आपको यह जानकारी देने का प्रयास करते है।
-(3).jpeg&w=828&q=75)
कैंसर क्या है -
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे सामान्य कोशिकाओं के अलावा शरीर मे अन्य कोशिकाओं का निर्माण होने लगता है और कोशिकाओं की अधिकता होने से वह आपस मे उलझ जाती है और गठान का रूप ले लेती है जिसे ट्युमर कहा जाता है। यह गठान पूरे शरीर के तंत्र को बाधित करता है । और धीरे धीरे यह गठान छोटे से बड़ा रूप लेने लगती हैं जिससे जान का खतरा हो सकता हैं।
कैंसर के शुरुआत मे क्या लक्षण होते है -
आम तौर पर किसी भी बीमारी का संकेत शरीर को पहले से होने लगत हैं। कैंसर जैसी बीमारी मे भी ऐसा होता है जैसे खाँसी आते समय या मुँह से खून आना, वजन अचानक कम होना, भूख ना लगना, बुखार, हड्डियो मे दर्द बने रहना , सिर दर्द होना आदि।
यह लक्षण आम है लेकिन यदि आपको लगता है की आपके शरीर मे कही भी किसी भी प्रकार की गठान हो रही है जो समय के साथ बढ़ रही है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
मलत्याग के समय या युरिन पास करते समय उसमे से खून आ रहे है तो यह भी केंसर के संकेत हो सकते है।
शरीर मे किसी भी तरह का बदलाव या बीमार सा लगने पर डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए।

