पावर बैंक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Manoj Sharma

Gym Trainer at Combat Gym (Delhi) | Posted on | Science-Technology


पावर बैंक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ?


4
0




Engineer,IBM | Posted on


पावर बैंक के बारें में सभी जानते हैं, जो लोग नहीं जानते उनके लिए साधारण शब्दों में इसका अर्थ बताते हैं । जहां फ़ोन की बैटरी डाउन होने पर घर जाकर ही फ़ोन चार्ज करना होता था, वहीं पावर बैंक आपको अपने फ़ोन को कहीं भी चार्ज करने की एक सुविधा प्रदान करता है । इसके लिए पावर बैंक आपको चार्ज करना होता है । पावर बैंक की सुविधा ने मनुष्य को काफी राहत दी हैं जिसकी सहायता से मनुष्य लंम्बे समय की यात्रा में अपने फ़ोन को बिना किसी परेशानी के चार्ज कर सकता है ।


पावर बैंक खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है -

- पावर बैंक का बैकअप आपके फ़ोन से अधिक होना चाहिए ।

- पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फ़ोन से अधिक या उसके बराबर होना चाहिए ।

- पावर बैंक ज्यादा स्ट्रेंथ वाला होना चाहिए जिससे आप सिर्फ अपना फ़ोन ही नहीं बल्कि टेबलेट भी चार्ज कर सके ।

- हमेशा 2 पिन वाला पावर बैंक खरीदें इससे आप 2 फ़ोन एक साथ चार्ज कर सकते हैं ।

- इस बात का ध्यान रखें जब भी पावर बैंक खरीदें तो उसमें "ऑटो कट" ऑप्शन जरूर हो , इससे आपका पावर बैंक चार्ज होने पर खुद ही बंद हो जाएगा और लंम्बे समय तक चलेगा ।

- LED इंडिकेटर वाला पावर बैंक खरीदना सही होगा इससे आप बैटरी का लेवल और आपका पावर बैंक कितना चार्ज हुआ है इसका पता कर सकते हैं ।

- अच्छी कंपनी का पावर बैंक खरीदें ताकि आपको उसकी पूरी जानकारी उसके कार्ड में मिले ।

- अगर आप सुरक्षा का ध्यान भी रखें तो आपको "लिथियम-पॉलीमर बैटरी" वाले पावर बैंक ही खरीदना चाहिए ।

अगर आप अपने फ़ोन के लिए पावर बैंक खरीद रहे हैं तो आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं और अपने लिए अच्छा पावर बैंक ले सकते हैं ।

Letsdiskuss
(Courtesy : tripplite )



2
0

| Posted on


अक्सर लोग पावर बैंक खरीदते समय बहुत सी गलतियां करते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पावर बैंक खरीदते समय कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

पावर बैंक की कैपेसिटी :- जब भी आप पावर बैंक खरीदें तो सबसे पहले उसकी कैपेसिटी के बारे में अवश्य जान ले। यानी कि यदि आपके फोन की बैटरी 1,500mAh की हो तो आपको 3000mAh का पावर बैंक खरीदना चाहिए।

इसके अलावा पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फोन से अधिक होना चाहिए। इसके अलावा पावर बैंक दो या तीन पिन वाला ही खरीदना चाहिए ताकि आप एक साथ दो या तीन मोबाइल फोन चार्ज कर सके।

Letsdiskuss


1
0

Occupation | Posted on


पवार बैंक खरीदते समय कुछ विशेष बातो का ध्यान देना चाहिए -

डिवाइस लंबे समय तक चल सके,इसके लिए अच्छी क्वालिटी वाला पावर बैंक खरीदें, ब्रांडेड पावर बैंक के फीचर्स को आसानी से पता लगा सकते है,लेकिन लोकल पावर बैक फीचर्स का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है। कम और सस्ते दाम के चक्कर में कई बार हम लोकल पावर बैंक खरीद लेते हैं। लेकिन वहीं ब्रांडेड पावर बैंक खरीदते है तों उसमे 1-2 साल की वारंटी भी मिलती हैं, ख़राब होने पर उसी पैसे मे पवार बैंक क़ो रिप्लेस भी किया जा सकता है।Letsdiskuss


1
0