ब्यूटी पार्लर जैसा लुक पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Health-beauty


ब्यूटी पार्लर जैसा लुक पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?


2
0




Content writer | Posted on


अक्सर देखा जाता है अपने व्यस्त जीवन के कारण कई बार लड़कियाँ तैयार होने के लिए पार्लर नहीं जा सकती है | ऐसे में वह सोचती है की वह घर पर ही इस प्रकार से तैयार हो की उनका लुक ब्यूटी पार्लर जैसा आये |

 

Letsdiskuss

 

इसलिए आज हम आपको ब्यूटी पार्लर जैसा लुक पाने के लिए कुछ आसान से तरीकों के बारें में बताएँगे जिनसे आपको बार - बार ब्यूटी पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

 

- सबसे पहले आप तैयार होने के लिए बेस का इस्तेमाल करें -

आम तौर पर जब हम किसी भी पार्टी फंक्शन में जाएँ या घर के छोटे बड़े फंक्शन्स के लिए तैयार होते है तो हम सीधा अपने चेहरे पर फाउंडेशन या ब्यूटी क्रीम लगा लेते है आम तौर पर ऐसा नहीं करना चाहिए |

 

 

 

 

- तैयार होने के लिए सारे प्रोडक्ट्स अच्छी कंपनी के रखें -

हमेशा ध्यान रखें की आप अच्छी कंपनी के अच्छे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें और अगर मुमकिन हो तो आप आर्गेनिक चीज़ों का इस्तेमाल करें साधारण शब्दों में कहाँ जाये तो केमिकल फ्री चीज़ों को इस्तेमाल करने से आप ग्लो करेंगे और आपकी त्वचा को कोई नुक्सान नहीं होगा |

 

 

- सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपनी त्वचा के अनुसार चुनें -

ब्यूटी पार्लर कभी भी मेकअप करने से पहले हमारी त्वचा का अंदेशा कर लेती है की हमारे चेहरे पर क्या सूट करेगा लेकिन आम तौर पर हम घर में ऐसा नहीं करते है हम केवल वह चीज़ें इस्तेमाल करते है जो हमें लगता है की वह हमारे चेहरे पर अच्छी लगेगी|

 

 

 




2
0