बोर्ड परीक्षा में Physics में अच्छे अंक पाने के क्या टिप्स हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Content writer | Posted on | Education


बोर्ड परीक्षा में Physics में अच्छे अंक पाने के क्या टिप्स हैं ?


1
0




Teacher | Posted on


एग्जाम कोई भी हो लेकिन छात्रों के अंदर अच्छे अंक पाने का डर हर वक़्त बना रहता हैं | Physics में अच्छे अंक प्राप्त करना हमेशा से सभी साइंस स्ट्राम के छात्रों के लिए एहम मुद्दा बना हुआ होता हैं , लेकिन यह इतना असंभव भी नहीं हैं की आप फिजिक्स में अच्छे अंक ना ला पाए | हमे हमेशा सिर्फ थोड़ी प्लानि‍ंग और कुछ आसान तरीकों की जरुरत होती हैं किसी भी विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना |



Letsdiskuss



आज हम आपको बोर्ड परीक्षा में Physics में अच्छे अंक पाने के लिए आसान टिप्स बतायेगे -

- हमेशा खुद को एकाग्र बनाये रखे ताकि पढाई करते वक़्त आपका मन शांत रहे और आप पूरा ध्यान लगा कर पढाई कर पाएं | अपने आप को एकाग्र बनाये रखने के लिए हर दिन कम से कम 5 से 10 मिनट तक व्यायाम करें और ध्यान में बैठे |

- हमेशा फोकस कर के पढाई करें और कोशिश करें की आप अपना पूरा सिलेबस complete कर पाएं | अधिकांश छात्र सोचते हैं की सिलेबस पाढ़यक्रम के बाहर से आता हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं क्योंकि सभी छात्र यह नहीं जानते की बोर्ड परीक्षा में सब कुछ पाढ़यक्रम के अंदर से आता हैं, इसलिए हमेशा अपना सारा सिलेबस फोकस कर के पढ़ना चाहिए |

- एक बार जब आपका पूरा सिलेबस खत्म हो जाए उसके बाद पिछले साल के प्रश्न पत्रों को एक बार जरूर रिवाइज करें |

- हमेशा नोट्स बनाये , रिविज़न करते वक़्त जो भी आपको जरुरी लगता हैं उसी वक़्त अलग से उसे लिख कर रख ले |


0
0

Occupation | Posted on


बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स में अच्छे अंक पाने के लिए कुछ टिप्स बातएंगे -

•बोर्ड परीक्षा मे फिजिक्स सब्जेक्ट मे अच्छे अंक पाने के लिए आप पुराने पेपर मे जो प्रश्न आते है आप उन प्रश्नों को बार -बार सॉल्व करे शायद उन पुराने पेपर से कुछ प्रश्न आपके पेपर मे आ जाए।

•इसके अलावा बोर्ड परीक्षा मे फिजिक्स सब्जेक्ट मे अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हर एक यूनिट से आपको जो टॉपिक इम्पोर्टेन्ट लगे आप उन टॉपिक को अच्छे से पढ़े आपके पेपर मे वह टॉपिक आ सकते है।Letsdiskuss


0
0