खुद का भविष्य जानने के 5 तरीके कौन से हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Astrology


खुद का भविष्य जानने के 5 तरीके कौन से हैं ?


4
0




Content Writer | Posted on


वर्तमान समय में सभी लोग अपना भविष्य जानना चाहते हैं, इसके लिए लोग कई ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखाते हैं, और कई लोग हस्त रेखा पर विश्वाश करते हैं । क्या आप जानते हैं आप अपना भविष्य खुद भी जान सकते हैं , इसके लिए आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं, जिससे आप अपना भविष्य जान सकते हैं । सबसे पहले महत्वपूर्ण बात कि आप अपना वर्तमान सुधारों इससे आपका भविष्य अपने आप ही सुधर जाएगा ।


कुछ आसान तरीके अपने भविष्य को जानने के लिए :-
1. अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुंडली ज्योतिष, लाल किताब विद्या, अंक ज्योतिष, नंदी नाड़ी ज्योतिष, हस्तरेखा ज्योतिष, नक्षत्र ज्योतिष, चीनी ज्योतिष, वैदिक ज्योतिष इन सभी की पूरी जानकारी होनी चाहिए ।

2. - भविष्य जानने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं कि आप अपने विचारों को महत्व दें । पूरे दिन भर में हर इंसान के दिमाग में कई विचार आते हैं तो मनुष्य अपने विचारों से भी अपने भविष्य की पहचान कर सकते हैं ।

3. - ज्योतिष में एक विद्या होती है , टेलीपैथी जिसको दूरानुभूति कहते हैं । टेलीपैथी एक ऐसी विद्या है जिसकी सहायता से ज्योतिषी मनुष्य का भविष्य बता सकते है । टेलीपैथी की सहायता से ही टेली फ़ोन और टेलीविज़न जैसी चीज़ों का निर्माण हुआ है । जब इंसान किसी के मन की बात समझ लेता है तब यह टेलीपैथी विद्या कहलाती है ।

4. - किसी-किसी इंसान में एक गुण यह होता है कि वह किसी से भी अपना काम करवा लेता है । ऐसे लोगो किसी का भविष्य उसकी आँखों में देख कर बता देते हैं । जो लोग ऐसा गुण जानते हैं वो अपना भविष्य खुद ही देख सकते हैं क्योकि उन्हें पता होता है कि सामने वाले व्यक्ति या आने वाला समय उनके लिए कितना सही और कितना गलत हो सकता है ।

5. - पुराने ज़माने के लोग कहते हैं न जैसी गति वैसी मति ,इसका अर्थ है कि लोग अपना भविष्य अपने समय से निर्धारित कर सकते हैं । वक़्त जैसा होगा वैसा ही मनुष्य का दिमाग चलता है और इससे अपना भविष्य भी जाना जा सकता है ।

Letsdiskuss (Courtesy : livehalchal )



2
0