सिटी Lockdown के टाइम पर घर पे क्या बना सकते है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

blogger | Posted on | Food-Cooking


सिटी Lockdown के टाइम पर घर पे क्या बना सकते है ?


4
0




| Posted on


मैगी एक ऐसी डिस है जिसे बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े बूढ़े सभी खाना बहुत अधिक पसंद करते हैं और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है तो चलिए आज हम आपको मैगी बनाने विधि बताते हैं।

आवश्यक सामग्री:-

एक पैकेट मैगी

एक प्याज कटा हुआ

2 हरी मिर्च कटी हुई

मैगी मसाला

हल्दी पाउडर

स्वाद अनुसार नमक

तेल

मिर्ची पाउडर

हरा धनिया

मटर

मैगी बनाने की रेसिपी :-

सबसे पहले मटर को उबाल लेना है मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लेना है उसमें थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करना है तेल गर्म होने के बाद उसमें हरी मिर्च मटर और प्याज डालना है जब मटर और प्याज पक जाए तो उसमें मैगी मसाला हल्दी पाउडर नमक धनिया पाउडर डालकर हल्का भूनना है इसमें दो कप पानी डालना है ताकि मैंगी पूरी तरह से पानी में डूब जाए अब इसमें मैगी के पीस को डाल देना है और कड़ाही को ढक देना है इसे 5 मिनट के लिए पकने देना है और जब मैगी पक जाए तो उसमें हरा धनिया काट कर डाल देना है। और गैस को बंद कर देना है आपकी गरमा गरम मैगी बन कर तैयार है।Letsdiskuss


2
0

blogger | Posted on


वैसे, हमने हमेशा माना है कि अच्छा खाना रसोई में लंबे समय तक नहीं रहता है। हमारी त्वरित और आसान रेसिपी उन दिनों के लिए एकदम सही हैं, जब आप विस्तृत खाना पकाने के मूड में नहीं हैं या उन असामयिक भूखों को दूर करना चाहते हैं। इन बेहद आसान व्यंजनों के साथ अपनी इंद्रियों को भड़काएं और सभी को आश्चर्यचकित करें। समृद्ध डिप्स से लेकर कुरकुरा काटने और पापी मिठाइयों तक, त्वरित और आसान ऐपेटाइज़र के हमारे संग्रह ने आपको किसी भी अवसर के लिए कवर किया है।
शीघ्र भोजन के लिए इन त्वरित युक्तियों से चिपके रहना; अपनी पेन्ट्री को उन सामग्रियों के साथ स्टॉक करें जो खाना पकाने को एक हवा बनाते हैं। स्वादों से समझौता किए बिना सरल और तेज काटता है। हम आपको कुछ अद्भुत व्यंजनों जैसे कि फ्रेंच टोस्ट, दही क्रंच पुडिंग, 3-मिनट चॉकलेट केक, लहसुन अंडा फ्राइड राइस, एट अल, जो सभी जल्दी और बनाने में आसान हैं।

1. मसाला चीज़ फ्रेंच टोस्ट
Saucy ब्रेड और पनीर सैंडविच एक अंडे के सफेद बल्लेबाज और पैन में तले हुए में डूबा हुआ। आपके नाश्ते के लिए एक तेज़ और स्वस्थ विकल्प, जो कि रात के खाने या आधी रात का नाश्ता है।

Letsdiskuss

चिल्लीगोबी
मसाला अच्छा है। फूलगोभी के फूलों को एक प्राच्य तांग के साथ पकाया जाता है। उन अघोषित मेहमानों के लिए एक त्वरित सेवा! यह रमणीय शाकाहारी नुस्खा आपको भूख को दूर रखने में मदद करेगा। इसमें मसालों का मिश्रण है जो यह सुनिश्चित करेगा कि आपके तालू संतुष्ट हैं।

दही क्रंच पुडिंग
एक आलसी रविवार की दोपहर अच्छी तरह से बिताने के लिए एक अजीबोगरीब हलवा। सभी इस उपद्रव मुक्त फल मिठाई के साथ प्रभावित करते हैं। एक अच्छा भोजन के बाद कुरकुरे और स्वस्थ मिठाई से बेहतर क्या है? कुछ नहीं, हम आश्वासन देते हैं, क्योंकि यह नुस्खा आपको प्यार में पड़ने के लिए बाध्य है।



2
0

Occupation | Posted on


सिटी लॉकडाउन के टाइम पर घर पर हम बहुत कुछ बना सकते है, आज हम यहाँ पर पास्ता बनाने जा रहे है, तो आज हम यहाँ पर पास्ता बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है।

पास्ता बनाने के लिए सामग्री :-

पास्ता 250ग्राम

मैगी मसाला

नमक

टमाटर 1

प्याज 2

अदरक

लहसुन

हरी मिर्च

जीरा

तेल

पास्ता बनाने की रेसिपी :-

सबसे पहले पास्ता को किसी बर्तन डालकर उबाल ले, ज़ब पास्ता उबाल जाये तो ठंडे पानी से पास्ता को धो ले। अब टमाटर, प्याज,हरी मिर्च को काट ले तथा लहसुन अदरक को कद्दूकस कर ले, अब गैस चूल्हे मे कड़ाही चढ़ाये और कड़ाही गर्म होने पर तेल डाले जीरा, कद्दूकस किये हुआ अदरक, लहसुन डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करे।उसके बाद कटे हुए टमाटर, प्याज़ डालकर लाल ब्राउन होने तक फ्राई कर ले,उसके बाद पास्ता डाले और सारी सब्जियों के साथ मिक्स कर ले, मैगी मसाला डाले, नमक डाले इस तरह से पास्ता बनकर तैयार हो जाता है।

Letsdiskuss


2
0

| Posted on



दोस्तों सिटी लॉकडाउन के टाइम पर घर में बहुत सी चीजें बनाई जा सकती है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आप को बड़े ही आसान तरीके से पोहा बनाना सिखाएंगे -

पोहा बनाने के लिए सामग्री -
बारीक कटी हुई प्याज, बारीक कटा हुआ आलू, बारीक कटे टमाटर, दो कप पोहा, मिर्ची, मूंगफली, जीरा, राई, कड़ी पत्ता और नींबू।

पोहा बनाने की रेसिपी

पोहा बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालें उसमें बारी कटी हुई प्याज फिर जीरा,राई, मिर्ची और कड़ी पत्ता डालें इन सब के घूमने के बाद इसमें कटा हुआ आलू और कटा हुआ टमाटर डालें कटी हुई प्याज और टमाटर के पकने के बाद पोहा डालें पर डालने के बाद उसके ऊपर मूंगफली स्वादानुसार नमक और धनिया पाउडर डालने और फिर गैस को बंद कर दें जब ख्वाब बन जाए तो उसमें हरा धनिया डालें। और पोहे का नमकीन और नींबू के साथ सर्व करें। यह देखने में जितना अच्छा लगता है खाने में ही उतना टेस्टी होता है।

Letsdiskuss


1
0

| Posted on


सीटी लॉकडाउन के टाइम पर घर पे हम चावल की खीर बना सकते है, तो चलिए हम आपको चावल की खीर बनाने की रेसिपी बातएंगे -

चावल की खीर बनाने के लिए समाग्री -

चावल 200ग्राम
चीनी 1 कप
बादाम, काजू, किशमिश (कटे हुये )
पिस्ता 1चुटकी
इलायची पाउडर 1चम्मच
दूध

चावल की खीर बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले एक बर्तन ले और गैस चूल्हा जलाकर गंजे क़ो चूल्हे चढ़ाए उसके बाद पानी डालकर चीनी डालकर चीनी क़ो घुलने दे इसके बाद बर्तन मे चावल क़ो डालें और पानी डालकर धोये उसके बाद खीर वाले बर्तन मे चावल क़ो डालकर धीमी आंच मे पकाये ज़ब चवाल पक जाये तो दूध डालकर उसमे इलायची पाउडर, पिस्ता तथा कटे हुये ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम,किशमिश डालकर खीर वाला बर्तन गैस चूल्हा से उतार इस तरह से चावल की खीर बनकर तैयार हो जाती है।
Letsdiskuss


1
0