मदर्स डे पर मम्मी को क्या तौहफे दे सकते ...

A

| Updated on August 2, 2023 | Entertainment

मदर्स डे पर मम्मी को क्या तौहफे दे सकते है?

5 Answers
807 views
P

@poojamishra3572 | Posted on May 13, 2019

इस पूरी दुनिया में माँ का मोल अनमोल होता है इस बात को जताने के लिए किसी दिन या किसी ख़ास मौके की जरुरत नहीं होती है, लेकिन अगर माँ के लिए कोई ख़ास दिन बना है तो हर कोई चाहता है की वह अपनी माँ को सबसे ज्यादा स्पेशल फील करवाए और उसे दुनिया की हर ख़ुशी दे पाए और जिस तरह माँ का प्‍यार अनमोल होता है और उसी तरह उसके बच्‍चों का स्‍नेह अपनी माँ के लिए बहुत खास होता है |


Article image

(courtesy-Rosen Plaza Hotel)

इसलिए आज आपको उन चीज़ों के बारें में बताएँगे कि आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को क्या तौहफे दे सकते हो जिससे वह खुश हो जाए |

Article image (courtesy-Maya's World)

- चांदी की पायल -

अक्सर देखा जाता है मम्मीयों को आम तौर पर पायल पहनने का बहुत शौक होता है | ऐसे आप उन्हें चांदी की पायल या फिर कोई और चांदी से जुड़ा उपहार दे सकते हो |
Article image (courtesy-Snapdeal)

- साड़ी -

आप अपनी माँ हो कोई खूबसूरत से कांजीवरम या सिफोन साड़ी गिफ्ट के रूप में दे सकते है |


Article image (courtesy-MyPicstore)

- फोटो कोलार्ज -

आप अपनी और अपनी माँ के साथ अपनी सबसे अच्छी तस्वीरों का फ्रेम बना कर अपनी माँ को गिफ्ट कर सकते है |

Article image
(courtesy-connectstates)

- डिनर या लंच के लिए बाहर जाए -

अक्सर देखा जाता है माँ घर का वह एहम हिस्सा होती है जो शायद ही अपने लिए कभी किसी काम के लिए वक़्त निकल पाती है | ऐसे में आप अपनी माँ को लंच या डिनर के लिए बाहर ले जाए |






0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 20, 2022

मर्दस डे पर आप अपनी माँ को कुछ ऐसे खास गिफ्ट दे सकते है, जो उनको पसंद आने के साथ ही उनके लिए वह गिफ्ट यूज़फूल भी हो।


1. स्मार्टवॉच :-

मदर्स डे पर हम अपनी माँ को हैंड वॉच तौफे के तौर पर दे सकते है।क्योंकि मम्मी लोग के लिए वॉच टाइम देखने के काम आती है।

2.मेकअप किट :-

मदर्स डे पर आप अपनी माँ के पसंद के अनुसार मेकअप किट गिफ्ट के तौर पर दे सकते है, कभी -कभी शादी, पार्टी मे आपकी मम्मी कही जाएगी तो मेकअप किट उनके काम मे आ जाएगा।


3.मोती का नेकलेस सेट :-

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को गिफ्ट के तौर पर मोती का नेकलेस सेट गिफ्ट कर सकते है, वह किसी भी साड़ी या ड्रेस के मैचिंग करके नेकलेस पहन सकती है।


4.मोबाइल :-

मदर्स डे पर हम अपनी मम्मी को मोबाइल फ़ोन गिफ्ट कर सकते है, क्योंकि हमारी माँ लोगो दिनभर किचेन काम कर करके बोर हो जाती है, तो ऐसे मे उन्हें मोबाइल गिफ्ट करते है, तो वह मोबाइल सॉन्ग सुनते -सुनते बोर भी नहीं होंगी और किचेन काम करने मन भी लगेगा।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 28, 2022

हम सभी कहते हैं या लिखते हैं कि हर रोज मदर्स डे होता है। लेकिन क्या असल जिंदगी में सभी लोग इस बात को अपनाते हैं.। क्या हम रोजाना अपनी मां को सुक्रिया करते हैं। या हम उनसे बोलते हैं की मां मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मां भले ही एक छोटा शब्द है लेकिन इसमें हमारी पूरी दुनिया बसी होती है.। इसलिए मदर्स डे पर हमें अपनी मां को खुश रखने के लिए उनके मनपसंद तोहफे देने चाहिए।

कॉफी मग :- मदर्स डे पर हम अपने मम्मी को कॉफी मग दे सकते हैं क्योंकि मम्मी दिनभर किचन में काम करते रहती हैं इससे उन्हें थकान बहुत होती है. तो वह कॉफी पीते टाइम उसी कॉफी कप का उपयोग करेंगी। और आपको याद करके खुश होंगी।

साड़ी गिफ्ट:- मदर्स डे पर मम्मी को साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं । क्योंकि अक्सर मम्मी लोग कहीं जाती है तो नई नई साड़ी पहनने का शौक ज्यादा रखती हैं।Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 30, 2023

मदर्स दे पर आप अपनी मम्मी क़ो तोफे मे स्मार्ट वॉच दे सकते है, स्मार्ट वॉच माँ के कई काम मे आ सकती है,जैसे की आपकी मम्मी किचेन मे खाना बना रही तो आपकी दी गयी स्मार्टवॉच से समय देख सकती है, और स्मार्टवॉच मे व्हाट्सप्प चला सकती है और आपने रिश्तेदारों से स्मार्टवॉच के माध्यम से चैटिंग करके बात कर सकती है, गाना सुन सकती है,स्मार्टवॉच के माध्यम से कॉल मे किसी से भी बात कर सकती है।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 2, 2023

दोस्तों आप सभी को पता है कि हर वर्ष 14 मई को मदर्स डे होता है तो मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मम्मी को क्या तौहीफे दे सकते हैं आज उस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। मदर्स डे के मौके पर आप अपने मम्मी के लिए एक स्मार्टफोन ले सकते हैं या फिर अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराने के लिए आप एक बर्थडे पार्टी का भी इंतजाम कर सकते हैं। या फिर गिफ्ट के तौर पर अपनी मम्मी को अच्छी सी साड़ी दे सकते हैं। मदर्स डे ऐसा दिन होता है जिस दिन आप अपनी मम्मी को अच्छा फील करवा सकते हैं।

Article image

0 Comments