इस पूरी दुनिया में माँ का मोल अनमोल होता है इस बात को जताने के लिए किसी दिन या किसी ख़ास मौके की जरुरत नहीं होती है, लेकिन अगर माँ के लिए कोई ख़ास दिन बना है तो हर कोई चाहता है की वह अपनी माँ को सबसे ज्यादा स्पेशल फील करवाए और उसे दुनिया की हर ख़ुशी दे पाए और जिस तरह माँ का प्यार अनमोल होता है और उसी तरह उसके बच्चों का स्नेह अपनी माँ के लिए बहुत खास होता है |
(courtesy-Rosen Plaza Hotel)
इसलिए आज आपको उन चीज़ों के बारें में बताएँगे कि आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को क्या तौहफे दे सकते हो जिससे वह खुश हो जाए |
(courtesy-Maya's World)
- चांदी की पायल -
अक्सर देखा जाता है मम्मीयों को आम तौर पर पायल पहनने का बहुत शौक होता है | ऐसे आप उन्हें चांदी की पायल या फिर कोई और चांदी से जुड़ा उपहार दे सकते हो |
(courtesy-Snapdeal)
- साड़ी -
आप अपनी माँ हो कोई खूबसूरत से कांजीवरम या सिफोन साड़ी गिफ्ट के रूप में दे सकते है |
(courtesy-MyPicstore)
- फोटो कोलार्ज -
आप अपनी और अपनी माँ के साथ अपनी सबसे अच्छी तस्वीरों का फ्रेम बना कर अपनी माँ को गिफ्ट कर सकते है |
(courtesy-connectstates)
- डिनर या लंच के लिए बाहर जाए -
अक्सर देखा जाता है माँ घर का वह एहम हिस्सा होती है जो शायद ही अपने लिए कभी किसी काम के लिए वक़्त निकल पाती है | ऐसे में आप अपनी माँ को लंच या डिनर के लिए बाहर ले जाए |