आप लोग बचपन से सुनते आये होंगे कि घेघा रोग लोगो के शरीर मे आयोडीन कमी के कारण होता है, लेकिन ये बात सच भी है और इसके अलावा भी कई कारणों से घेघा रोग होता है। लेकिन आप मे से कुछ ऐसे लोग जिनको नहीं पता है कि आयोडीन के अलावा किन चीजों के कारण घेघा रोग होता है, तो चलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते है -
•ज़ब आपके शरीर मे आयोडीन कमी होती है, तो आपके गले की थायराइड ग्रंथि बढ़ने लगती है।जिसके कारण घेघा रोग होता है।
•कुछ लोग धुप्रपान करते है, जिसके कारण लोगो क़ो सांस लेने दिक्क़त, खाना निगलने मे परेशानी होने के कारण धीरे -धीरे वह घेघा रोग का शिकार हो जाते है।
•इसके अलावा यदि आप किसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण पहले से ही दवाइयां खा रहे है, जिस कारण से आपको घेघा रोग होने की संभावना अधिक रहती है।