पानी देखते ही सबको बड़ा मज़ा आता है फिर वह चाहें छोटा बच्चा हो या फिर कोई बड़ा व्यक्ति यहाँ तक की कई लोगों को पानी इतना पसंद आता है की वह घूमने के लिए भी वह जगह ढूंढ़ते है जहाँ बीचेस (beaches) और समुन्द्र हो | इतना ही नहीं बल्कि पानी हर किसी के जीवन का एहम हिस्सा है मगर क्या कभी आपने इस बारें में सोचा है पानी का रंग कैसा होता है ?
मगर सच बात तो यह है पानी का कोई रंग नहीं होता, लेकिन पानी के लिए ये कहना सही होगा कि ‘जैसा देश वैसा भेष’ क्योंकि पानी जिस चीज़ के साथ मिलता है उसके जैसा ही नज़र आने लगता है।
पानी के रंग से जुडी कुछ बातें
- आपको यह नहीं मालुम होगा के पानी जब कम मात्रा में होता है तो बेरंग दिखाई देता है और शुद्ध पानी हल्का नीला होता है |
- पानी का स्तर बढ़ने पर साफ़ पानी आपको गाढ़ा नीला दिखाई पड़ेगा |
- पानी नीला दिखने का कारण इसमें मौजूद चयनात्मक अवशोषण का गुण है और सफेद प्रकाश के बिखरने से भी पानी का रंग हमारी आँखों को नीला दिखाई देता है लेकिन जब पानी अशुद्ध होता है तो उसके रंग बदल जाते हैं।
- पानी में फ्लोराइड, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम होने की वजह से यह जीवन का सबसे बड़ा खज़ाना है और हर व्यक्ति के लिए जरुरी है |