पानी का रंग कैसा है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

chhavi tyagi

digital marketer | Posted on | Education


पानी का रंग कैसा है?


0
0




| Posted on


पानी जिससे हम इंग्लिश में Water कहते हैं क्या आप हमें बता सकते हैं कि पानी का रंग कौन से कलर का होता है तो सबसे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पानी का कोई रंग नहीं होता है आप पानी को जिस रंग में घोल देंगे पानी उसी रंग का हो जाएगा। वैसे तो शुद्ध पानी का रंग नीला होता है क्योंकि पानी का नीला रंग एक आंतरिक गुण है जो चयनात्मक अवशोषण और सफेद रोशनी के बिखरने के कारण होता है। इसलिए पानी हमें नीला रंग का दिखाई देता है। पानी हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।Letsdiskuss


0
0

digital marketer | Posted on


पानी देखते ही सबको बड़ा मज़ा आता है फिर वह चाहें छोटा बच्चा हो या फिर कोई बड़ा व्यक्ति यहाँ तक की कई लोगों को पानी इतना पसंद आता है की वह घूमने के लिए भी वह जगह ढूंढ़ते है जहाँ बीचेस (beaches) और समुन्द्र हो | इतना ही नहीं बल्कि पानी हर किसी के जीवन का एहम हिस्सा है मगर क्या कभी आपने इस बारें में सोचा है पानी का रंग कैसा होता है ?
मगर सच बात तो यह है पानी का कोई रंग नहीं होता, लेकिन पानी के लिए ये कहना सही होगा कि ‘जैसा देश वैसा भेष’ क्योंकि पानी जिस चीज़ के साथ मिलता है उसके जैसा ही नज़र आने लगता है।

Letsdiskuss
पानी के रंग से जुडी कुछ बातें
- आपको यह नहीं मालुम होगा के पानी जब कम मात्रा में होता है तो बेरंग दिखाई देता है और शुद्ध पानी हल्का नीला होता है |
- पानी का स्तर बढ़ने पर साफ़ पानी आपको गाढ़ा नीला दिखाई पड़ेगा |
- पानी नीला दिखने का कारण इसमें मौजूद चयनात्मक अवशोषण का गुण है और सफेद प्रकाश के बिखरने से भी पानी का रंग हमारी आँखों को नीला दिखाई देता है लेकिन जब पानी अशुद्ध होता है तो उसके रंग बदल जाते हैं।
- पानी में फ्लोराइड, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम होने की वजह से यह जीवन का सबसे बड़ा खज़ाना है और हर व्यक्ति के लिए जरुरी है |



0
0