कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर क्या आरोप लगाया, और यह कितना सही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | News-Current-Topics


कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर क्या आरोप लगाया, और यह कितना सही है ?


0
0




Blogger | Posted on


भारत में चुनाव आते ही राजनीति में गर्मी आ गई है। नेताओ का एक्सपोज़ होना भी शायद इसी का एक हिस्सा है। पिछले कुछ सालो से यह कहा जा रहा था की भाजपा के राज में भ्रष्टाचार नहीं होता। इसी के जवाब में शायद कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के एक स्केम का भंडाफोड़ किया है।


हालांकि यहाँ याद करना जरूरी है की दर असल यह मामला एक आरटीआई एक्टिविस्ट के प्रयास से ही सामने आया है। स्मृति ईरानी जो की मोदी केबिनेट में कपड़ा मंत्री है उन्होंने अपने एमपी फंड का दुरूपयोग किया है और काफी बड़े लेवल पर सरकारी पैसो की गोलमाल की है ऐसा आरोप कांग्रेस ने लगाया है।

Letsdiskuss सौजन्य: इंडिया tv


कांग्रेस ने न सिर्फ आरोप लगाया है पर प्रेस कांफ्रेंस कर के कुछ सबूत भी दिखाए है की जिस के चलते यह मंत्री साहिबा बुरी फंस सकती है। यह स्मृति ईरानी वही उम्मीदवार है जो पिछले चुनाव में अमेठी से चुनाव में उतरे थे और हार का सामना किया था।

उस वक्त इन्होने कांग्रेस पर काफी सारे इल्जाम लगाए थे और शायद अब कांग्रेस वही इल्जामो को सूद समेत स्मृतिजी को वापिस करने की फिराक में है। यह कोई पहला मसला नहीं जब प्रधानमंत्री के किसी चहिते मंत्री पर ऐसे इल्जाम लगे है। इस से पहले राजनाथसिंह, नितिन गडकरी, सुष्मा स्वराज और अरुण जेटली भी ऐसे आरोपों का सामना कर चुके है। 




0
0