श्रीसंत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला लिया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Sports


श्रीसंत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला लिया ?


8
0




Delhi Press | Posted on


IPL में स्पॉट फिक्सिंग मामले से श्रीसंत को अब सुप्रीमकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है | जैसा कि श्रीसंत को आजीवन क्रिकेट से बैन किया गया था | इस पर सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को 3 महीने का समय दिया और कहा है कि वह श्रीसंत की सजा पर फिर से एक बार विचार करे |


साल 2013 में IPL स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत का नाम सामने आया था , जिस साल श्रीसंत "राजस्थान रॉयल्स" टीम में थे | केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर BCCI के द्वारा श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था | जिसके बाद श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनौती दी |

2013 में श्रीसंत के साथ-साथ "राजस्थान रॉयल्स" के अजित चंदेला और अंकित चौहान को भी बैन किया गया था और साथ ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स इन दोनों टीम को 2 साल के लिए बैन किया गया था | IPL में 2 साल के लिए यह दोनों टीम नहीं खेल सकती थी |

हाल में Big boss सीजन 12 में श्रीसंत ने इस बात का खुलासा किया कि वह International match खलेना चाहते हैं और इसके चलते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज़ की थी | अब श्रीसंत के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सकारात्मक खबर सामने आई | श्रीसंत पर international cricket match का बैन हटा दिया गया है | श्रीसंत भारत के लिए नहीं खेल सकते परन्तु वो दूसरे देश जाकर काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : Scroll )



4
0