एमी पुरस्कारों में राधिका आप्टे के नामां...

C

| Updated on September 24, 2019 | News-Current-Topics

एमी पुरस्कारों में राधिका आप्टे के नामांकन के बारे में आप क्या सोचते हैं?

1 Answers
967 views
C

@chhavityagi1688 | Posted on September 24, 2019

आप जान कर ख़ुशी होगी की International Emmy Awards में इस बार भारतीय वेब सीरीज़ का बोलबाला है इसलिए कई भारतीय फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय सीरीज़ सेक्रेड गेम्स और लस्ट स्टोरीज़ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है, जबकि राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। Article image


मगर इस बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन से सवाल यह आता है की क्या बॉलीवुड में राधिका से ज्यादा टैलेंटेड और मज़बूत किरदार किसी और अभिनेत्री का नहीं था जो राधिका को नॉमिनेट किया ? या हो सकता है हम मॉम या हैदर जैसी बेहतरीन फिल्मों के कलाकारों को भूल गए हो |
निर्माता और निर्देशकों की टीम में शामिल अनुराग कश्यप ने यह बड़ी ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि लस्ट स्टोरीज़ को बेस्ट मिनी सीरीज़, सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा और राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट केटेगरी में द रीमिक्स को नॉमिनेशन मिला है। Article image
अब देखना यही है के इस अवार्ड के नॉमिनेशन में कौन बाज़ी मारता है और किसका हाथ इस साल रह जायेगा खाली |


0 Comments