Current Topics

आप अपनी लाइफ में सबसे पहले क्या करना चाह...

A

| Updated on December 18, 2023 | news-current-topics

आप अपनी लाइफ में सबसे पहले क्या करना चाहती हैं शादी या जॉब?

1 Answers
229 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on December 16, 2023

सब की पसंद अलग -अलग होती है, किसी क़ो शादी करना पसंद है तो किसी क़ो अपनी लाइफ ने जॉब करना पसंद है। लेकिन कुछ ऐसी लड़कियां भी होती है, जो जॉब करना चाहती है लेकिन उनके घर वाले उन्हें जॉब करने की परमिशन नहीं देते है। क्योंकि ऐसे लोग पुराने ख्यालत के होते है,जो अपनी लड़कियों क़ो न तो पढ़ने देते और न ही जॉब करने देते है बल्कि उनकी 18से 20 साल उम्र मे ही जबरदस्ती शादी करवा देते है। क्योंकि उन्हें दुनिया भर मे अपराध, बलात्कार के मामले सुनने क़ो मिलते है, इन सबसे डर कर लोग अपनी लड़कियों क़ो जॉब करने नहीं जाने देते है क्योंकि उन्हें लगता है कही हमारी लड़की के साथ ऐसी घटना न घट जाएं।

आप अपनी लाइफ मे क्या करना चाहती है शादी या जॉब तो मै जॉब करना चाहती हूँ, क्योंकि मैंने पढ़ाई कम्पलीट कर ली है। लेकिन मेरी कुछ फैमिली प्रॉब्लम की वजह से मै घर से बाहर जॉब करने नहीं जा सकती हूँ क्योंकि मेरी मम्मी की तबियत खराब होने की वजह से घर पर ही रहना पड़ता है और उनकी देखभाल करने के लिए। लेकिन मै घर से ही वर्क फॉर्म होम जॉब करती हूँ, वर्क फॉर्म होम जॉब मे कंटेंट राइटिंग जॉब करती हूँ और महीने का 8से 9हज़ार रुपये कमा लेती हूँ।

वही कुछ ऐसी लड़कियां भी होती है, जिन्हे अपनी लाइफ मे शादी करना पसंद रहता है।क्योंकि ज़ब वह पढ़ाई कर लेती है तो सोचती है, 10से 15हज़ार नौकरी करने से अच्छा है कि शादी कर लो और पति के पैसो पर मौज करो इसलिए वह लड़कियां अपनी लाइफ मे जॉब करने के बजाय शादी करना पसंद करती है, ताकि उन्हें मेहनत न करनी पड़ी सब उनको पका पकाया मिल जाएं, ऐसी लड़कियां सरकारी जॉब वाले लडके से शादी करना पंसद करती है।Article image

0 Comments