Entertainment / Lifestyle

कादर खान और गोविंदा की फिल्म जैसी करनी व...

image

| Updated on September 14, 2022 | entertainment

कादर खान और गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी हमें क्या शिक्षा देती है?

2 Answers
383 views
A

@adarshsingh4950 | Posted on September 11, 2022

इस मूवी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि लालच में आकर हमें अपने मां बाप को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि जिन लोगों ने हमें जिंदगी दी है उनसे हमें कभी भी नफरत या फरेब नहीं करना चाहिए जैसा आज आप अपने मां बाप के साथ करोगे वैसे ही आपके बच्चे आपके साथ करेंगे

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 14, 2022

जैसी करनी वैसी भरनी फिल्म में कादर खान और गोविंदा ने एक अपना अलग ही रोल निभाया है। जिसमे सभी को यह शिक्षा दी है कि हमें अपने माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्य को हमेशा निभाना चाहिए। क्योंकि हम जिस प्रकार अपने मां बाप के साथ करेंगे उसी प्रकार हमको भी भोगना पड़ेगा. इसलिए हमें हमेशा अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। क्योंकि इस संसार में हमारे माता-पिता ही हमारे बारे में अच्छा सोचते हैं। Letsdiskuss

इसे भी पढ़ें :- मोंटेसरी और पारंपरिक शिक्षा में क्या अंतर है?

0 Comments