Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
पैगाम एक फारसी शब्द है। जिसको हिंदी में संदेश, समाचार,प्रस्ताव आदि कहा जाता है ।
अगर किसी व्यक्ति को अपने बारे में किसी दूसरे व्यक्ति को कुछ बताना होता है तो वह पैगाम के द्वारा उस दूसरे व्यक्ति को भेज सकता है। इसके लिए हमारे देश में अनेक प्रकार के साधन मौजूद है जैसे - टेलीफोन, टेलीविजन ईमेल आदि। पहले संदेश भेजना कठिन होता था लेकिन अब हम अपना संदेश एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को बड़ी आसानी से भेज सकते हैं।
0 Comment