वायरस, ट्रोजन और अन्य मैलवेयर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विशेषकर कंप्यूटर, एंड्राइड फ़ोन को पूरी तरह से खराब और बेकार कर भी सकते हैं । ये एक तरह के कंप्यूटर प्रोग्राम ही होते हैं जो कि एंड्रोइड फोन, कंप्यूटर आदि उपकरणों में ऐसी खराबी उत्पन्न करते हैं और उसको पूरा कंट्रोल में ले लेते हैं जिससे यूजर कंप्यूटर, फ़ोन को इस्तेमाल नहीं कर पाता । ये कम्प्यूटर, फ़ोन आदि डिवाइस में प्रवेश करते ही उनमें मौजूद तमाम जानकारियाँ हासिल कर लेते हैं जैसेकि जरूरी दस्तावेज़, बैंक के पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड आदि ।
इन सभी वायरस, ट्रोजन इत्यादि का फायदा ज्यादातर विदेशी कंपनियां ही उठती हैं । जिनके जरिये वो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हैक कर लेते हैं और उनसे जरूरी सूचनाएं प्राप्त कर लेते हैं । ये हैकर अब किसी भी तरह के बदलाव कर सकते हैं और बैंक आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करके उससे गलत फायदे उठाते हैं ।
इन सभी परेशानियों से बचने के लिए अपने गैजेट्स में एंटीवायरस अपडेट रखना चाहिए। ये एंटीवायरस गैजेट्स को इन वायरस से हैक होने से बचाते हैं ताकि कोई भी व्यक्तिगत जानकारियाँ हासिल कर गलत फायदा ना उठा सके । एंटीवायरस वायरस का पता लगाकर उसे ख़त्म कर देते हैं और आपका कंप्यूटर, एंड्राइड फ़ोन आदि सेफ रहे हैं |