बच्‍चों को अपने साथ सुलाने से उनमें कौन ...

R

| Updated on January 21, 2022 | Health-beauty

बच्‍चों को अपने साथ सुलाने से उनमें कौन सी अच्छी आदतें विकसित होती हैं ?

3 Answers
728 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on February 18, 2019

सभी माता पिता यह चाहते है कि उनके बच्चो में बचपन से ही अच्छी आदतों का विकास हो, और वह बड़े हो कर आदर्श बच्चो की तरह बनें | इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे की बच्चो को अपने साथ सुलाने से उनमें कौन सी अच्छी आदतें विकसित होती है | वैसे तो दिन भर की भाग दौड़ में पेरेंट्स को समय नहीं मिलता है की वहअपने बच्चो पर ध्यान दें लेकिन वह रात में भी आप अपने बच्चो को अपने साथ अपने साथ सुला कर अच्छी आदतें सीखा सकते हो |




Article image
(courtesy-bedsrus)


- सुरक्षा का एहसास -
अगर बच्चे अकेले सोते है तो अक्सर वह अचानक उठ जाते है और रोने लगते है, इसलिए सभी माता पिता को अपने बच्चो को अपने पास सुलाना चाहिए इससे बच्चो को सुरक्षा का एहसास होता है, और वह चैन से बिनाथकान और तनाव महसूस किये अच्छे से सो जाते है |


- समय से सोने की आदत -
सभी बच्चो को हमेशा समय पर सोना चाहिए जिससे स्वस्थ पर कोई असर ना पड़ें | बच्चों में हेल्दी बैड टाइम रूटीन की आदत ड़ालने के लिए यह बहुत जरुरी है की पेरेंट्स रात में बच्चों के साथ सोएं | इससे वे स्वस्थ लाइफस्टाइल और हेल्दी बैड टाइम रूटीन की आदत अपना सकेंगे।


- अच्छे संस्कार का निर्माण -
रात को बच्चो के साथ सोने से यह फायदा होता है कि आप उन्हें कहानियों के जरिये अच्छी और बुरी आदतों के बारें में समझा सकते हो, और उन्हें अच्छी बातें समझने में मदद कर सकते हो |


- आत्मसम्मान बढ़ता है -
एक शोध में बताया गया है कि जो बच्चे अपने माता पिता के साथ सोते है उनमें आत्मसम्मान की वृद्धि होती है, और वह दुसरो के दवाब में कम रहते है और अपने जीवन में ज्यादा खुश रहते है बाकी लोगों के मुक़ाबले |

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 19, 2022

माता -पिता को अपने बच्चो को साथ सुलाना चाहिए क्योंकि दिनभर ऑफिस काम मे बच्चो के माता -पिता बिजी होते है, जिस वजह से दिन मे बच्चो को समय नहीं दे पाते है, ऐसे मे बच्चो को रात मे अपने साथ सुलाने से बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है। बच्चे किसी बुरी चीजों का शिकार नहीं हो पाते है, क्योंकि वह अपने माता -पिता के नज़रो मे सोते, जागते है, जिससे वह देर रात तक जाग कर मोबाइल नहीं चला नहीं पाते है जिससे उनको बुरी चीजों की लत नहीं लग पाती है और उनके अंदर अच्छी आदतों का विकास होता है।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 20, 2022

हर माता-पिता की इच्छा यही होती है कि उनका बच्चा अच्छी आदतें सीखे और आगे चलकर नाम रोशन करें। इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि जिस प्रकार माता-पिता व्यवहार करेंगे और बच्चे आगे चलकर जो देखेंगे वही वो भी करेंगे। क्योंकि बच्चों के लिए उनके माता-पिता ही आदर्श होते हैं। लेकिन अब माता-पिता को अपने काम के कारण बच्चों के लिए टाइम नहीं मिल पाता है इसलिए उन्हें हमेशा चिंता रहती है कि उनके बच्चे आगे चलकर कैसा व्यवहार करेंगे इसके लिए हम आपको बताते हैं कि आप रात में सोते वक्त अपने बच्चों को अपने साथ में सुलाएं क्योंकि बच्चे माता-पिता के साथ सोते हैं तो उनमें आत्म सम्मान की वृद्धि होती है। और बच्चा ज्यादा खुश रहता है।Article image

0 Comments