सभी माता पिता यह चाहते है कि उनके बच्चो में बचपन से ही अच्छी आदतों का विकास हो, और वह बड़े हो कर आदर्श बच्चो की तरह बनें | इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे की बच्चो को अपने साथ सुलाने से उनमें कौन सी अच्छी आदतें विकसित होती है | वैसे तो दिन भर की भाग दौड़ में पेरेंट्स को समय नहीं मिलता है की वहअपने बच्चो पर ध्यान दें लेकिन वह रात में भी आप अपने बच्चो को अपने साथ अपने साथ सुला कर अच्छी आदतें सीखा सकते हो |
(courtesy-bedsrus)
- सुरक्षा का एहसास -
अगर बच्चे अकेले सोते है तो अक्सर वह अचानक उठ जाते है और रोने लगते है, इसलिए सभी माता पिता को अपने बच्चो को अपने पास सुलाना चाहिए इससे बच्चो को सुरक्षा का एहसास होता है, और वह चैन से बिनाथकान और तनाव महसूस किये अच्छे से सो जाते है |
- समय से सोने की आदत -
सभी बच्चो को हमेशा समय पर सोना चाहिए जिससे स्वस्थ पर कोई असर ना पड़ें | बच्चों में हेल्दी बैड टाइम रूटीन की आदत ड़ालने के लिए यह बहुत जरुरी है की पेरेंट्स रात में बच्चों के साथ सोएं | इससे वे स्वस्थ लाइफस्टाइल और हेल्दी बैड टाइम रूटीन की आदत अपना सकेंगे।
- अच्छे संस्कार का निर्माण -
रात को बच्चो के साथ सोने से यह फायदा होता है कि आप उन्हें कहानियों के जरिये अच्छी और बुरी आदतों के बारें में समझा सकते हो, और उन्हें अच्छी बातें समझने में मदद कर सकते हो |
- आत्मसम्मान बढ़ता है -
एक शोध में बताया गया है कि जो बच्चे अपने माता पिता के साथ सोते है उनमें आत्मसम्मान की वृद्धि होती है, और वह दुसरो के दवाब में कम रहते है और अपने जीवन में ज्यादा खुश रहते है बाकी लोगों के मुक़ाबले |