रोजाना सुबह उठकर खाली पेट चाय, कॉफ़ी पीते है उसकी जगह हम खाली पेट गर्म पानी मे नीबू की कुछ बुँदे डालकर पीने से कब्ज, गैस जैसी कई समस्याये ठीक हो जाती है।
बहुत से लोगो कों लिवर सबंधी बहुत सी समस्याये होती है, ऐसे उन्हें रोजाना सुबह उठकर गर्म पानी मे नीबू की कुछ बुँदे डालकर पीने से लिवर से जुडी समस्या खत्म हो जाती है।
कई लोग अपने मोटापे कों कम करने के लिए बहुत से उपाय करते है लेकिन उनका वजन फिर भी कम नहीं होता है, तो ऐसे मे हमें रोजाना गर्म पानी मे नीबू की कुछ बुँदे डालकर पीने से काफ़ी हद तक फैट बर्न होता है।



.jpeg&w=640&q=75)


