Current Topics

दिल्ली में मसाज पार्लर के अंदर क्या होता...

image

| Updated on December 20, 2022 | news-current-topics

दिल्ली में मसाज पार्लर के अंदर क्या होता है?

2 Answers
470 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 18, 2022

दिल्ली के पहाड़गंज के उस स्पा सेंटर में 3 महिलाएं है वहां कुछ छोटे-छोटे कमरे बने हुए हैं. इन कमरों में लगा है छोटा सा बेड. कमरे में छोटा एसी भी लगी इन्हीं कमरों में मसाज का काम किया जाता है। लेकिन स्पा सेंटर के मालिक ने पहले तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
उसके बाद कैमरे के सामने ही कहा कि यहां मसाज होता है, महिलाएं ही महिलाओं का मसाज करती हैं और पुरुष केवल पुरुषों का मसाज करते हैं,हर कमरे के बाहर पर्दे लगे हुये है,वहां मौजूद तीनों महिलाएं कैमरा देख कर अपना चेहरा छुपा रही थी,नियमों के मुताबिक किसी भी कमरे में दरवाजा नहीं लगा हुआ है,सिर्फ पर्दे लगे हुए हैं,लेकिन हमारे रियलिटी चेक से यहां काम करने वाली महिलाएं कैमरा के सामने आने से गुस्सा करने लगी,फिर कैमरे पर मसाज करने वाली महिला ने कहा यहाँ कोई गलत काम नहीं होता है, हमारे मालिक के नाम पर ही हमारे मसाज पार्लर का लाइसेस भी है।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 20, 2022

जैसा कि लोग थकान महसूस करने के बाद खुद को राहत दिलाने के लिए अपनी पूरी बॉडी का मसाज करवाते हैं ऐसे भी आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली मैं मसाज पार्लर के अंदर होता क्या है इसकी जानकारी देंगे एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि दिल्ली के मसाज पार्लर के अंदर छोटे-छोटे कैमरे लगे हुए हैं जिसके द्वारा कमरे के अंदर क्या होता है इसकी पूरी जानकारी मिलती रहती है लेकिन मसाज पार्लर के अंदर कैमरा लगवाना गलत है अब इस मसाज पार्लर के अंदर मसाज के लिए केवल पुरुष जाएंगे अब महिलाएं मसाज पार्लर करवाने नहीं जाएंगी।Article image

0 Comments