
| Updated on June 1, 2023 | Health-beauty
बालो को सुरक्षित रखने के लिए क्या घरेलु उपाय करूँ जिससे मेरे बालो को कोई हानि न पहुंचे ?

हम आपको यहां पर आज बताएंगे कि अपने बालों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं जिसके लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रही हूं। इससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे साथ ही साथ लंबे और घने भी हो जाएंगे।
प्याज का रस यदि आप अपने बालों में प्याज के रस को लगाते हैं तो इससे आपके बाल घने तो होंगे ही साथ ही लंबे भी होने लगेंगे क्योंकि प्याज की गर्माहट स्कैल्प की रक्त की आपूर्ति को बढ़ाता है और बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
इसके अलावा अपने बालों को बढ़ाने के लिए आंवले के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आंवला में फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को घना करने में मदद करता है।
@setukushwaha4049 | Posted on May 31, 2023
बालो क़ो सुरक्षित रखने के लिए बहुत से ऐसे घरेलू उपाय है इन उपायों क़ो अपनाने से बालो क़ो कोई हानि नहीं पहुंचेगी -
बालो क़ो घना, मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए ब्लैक ट्री का इस्तेमाल कर सकते है, सबसे पहले ब्लैक ट्री क़ो पानी मे डालकर उबालकर पानी छानकर ब्लैक ट्री वाला पानी बालो मे लगाने से बाल मजबूत घने होते है।
बालो क़ो सुरक्षित रखने के लिए बालो मे घी लगा सकते है, बालो मे घी लगाने से बाल टूटते नहीं और बाल जड़ से मजबूत होते है।