Anonymous
| Posted on | science-technology
Blogger | Posted on
जियो एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई भूल सकता हैं। आज हम सब के पास जियो की सिम है 4G नेटवर्क के साथ। 5 सित्मबर 2016 को जियो की शुरूवात हुई लगभग 3 साल तक लोगो ने बिल्कुल मुफ्त मे 4जी सेवा तथा अनियमित कॉलिंग का लाभ उठाया। उसके बाद भी जियो के दाम और नेटवर्क से काफि किफायती रहे है। इसलिए भारत की सबसे प्रिय सिम मे जियो का नाम रहाता है। उसी को देखते हुए रिलाइन्स ने जियो डिश टीवी का प्लान लाया है। अगर यह भी 6 महीने के लिए फ्री की गई तो इसे भी भारत के हर घर मे पहुँचने मे ज्यदा वक्त नही लगेगा।
0 Comment