US का वीजा बनाने के लिए कौन सी जानकारी देनी होगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | News-Current-Topics


US का वीजा बनाने के लिए कौन सी जानकारी देनी होगी ?


0
0




Content Writer | Posted on


अमेरिका के वीजा का आवदेन करने वालों को अब अपने पुराने मोबाइल नंबरों, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया की पूरी जानकारी समेत कई अन्य जानकारियां भी देनी होंगी | ट्रंप प्रशासन ने वीजा प्रावधानों को कठिन बनाने की एक मुहिम शुरू कर दी है ताकि देश के लिए खतरा बन बनने वाले लोगों को यहां आने से रोका जा सके |

फेडरल रजिस्टर पर प्रकाशित एक दस्तावेज के अनुसार बहार से आने वाले व्यक्ति को वीजा पर अमेरिका आने की इच्छा रखने वाले हर इंसान को सवालों की एक सूची का जवाब देना होगा | उनका आंकलन है कि नए नियमों से 7.1 लाख शरणार्थी वीजा आवेदक तथा 1.4 करोड़ गैर- शरणार्थी वीजा आवेदक प्रभावित होंगे |

इसमें कहा गया है कि वीजा आवेदकों को विभिन्न सोशल मीडिया की जानकारी तथा मौजूदा फोन नंबर की जानकारी समेत पिछले पांच साल के दौरान प्रयोग किए सभी मोबाइल नंबरों की भी जानकारी देनी होगी |

दस्तावेज में कहा गया है कि इनके अलावा लोगों से पिछले पांच साल के दौरान प्रयोग किए गए सारे ईमेल आईडी और विदेशी यात्राओं की पूरी जानकारी देनी होगी | उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्हें किसी देश से निकाला तो नहीं गया या उनके परिवार का कोई सदस्य आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त तो नहीं |

Letsdiskuss


13
0