क्या है -युवा कुंभ- ?

A

| Updated on December 22, 2018 | Astrology

क्या है -युवा कुंभ- ?

1 Answers
601 views
B

@brijeshmishra8622 | Posted on December 22, 2018

प्रागराज में होने जा रहे अर्धकुंभ से पहले लखनऊ में 'युवा कुंभ' का आयोजन किया जा रहा है | 22 व 23 दिसंबर को यहाँ पर युवा हस्तिया शामिल होगी | उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच वैचारिक कुंभ आयोजित करने की योजना बनाई थी, जिसमे से तीन कुंभ पूरे हो गए है और चौथाकुंभ युवा कुंभ के नाम से आयोजित होने जा रहा है |


letdiskuss-sadhus



इस युवा कुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों समेत अनेक लोग भाग लेंगे, और साथ ही ये भी कहा जा रहा है की इसमें क्रिकेटर गौतम गंभीर, अभिनेता विवेक ओबरॉय, ओलंपियन सुशील कुमार व अमीष त्रिपाठी जैसी नामी हस्तिया भी शामिल होगी | उत्तर प्रदेश के प्रयाग में होने जा रहे दो दिन का युवा कुंभ के पहले दिन का कार्यक्रम इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में होगा, और दूसरे दिन समारोह कांशीराम स्मृति उपवन स्थल पर होगा | इस युवा कुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य वक्ता के तौर पर आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शामिल रहेंगे |



yogiadityanath-letsdiskuss


अंदाज़न इस कुंभ में करीब छ: हज़ार युवा शामिल होने वाले है | इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को दिया गया है | इस कार्यक्रम के लिए लगभग राजधानी के 150 होटलों में 2500 कमरे बुक किये गए है | इस कुंभ के लिए अलग से करीब 400 बसों का इंतज़ाम किया गया है , और उत्तरप्रदेश के हर डिपो से इलहाबाद जाने के लिए बस आसानी से मिल सकेगी |

0 Comments