हवाई जहाज का माइलेज कितना होता हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

students | Posted on | Science-Technology


हवाई जहाज का माइलेज कितना होता हैं?


0
0




Blogger | Posted on


आम तौर पर व्हीकल की माइलेज के हिसाब से ही तुलना होती है पर यह बात आम कार और बाइक को लागू होती है, हवाईजहाज को नहीं। जितना व्हीकल बड़ा और फ़ास्ट होता है उतना ही वो ईंधन ज्यादा खर्च करता है। इसलिए जब बात आती है हवाईजहाज की तो पर पैसेंजर पर किलोमीटर की गिनती की जाती है।

Letsdiskuss सौजन्य: डेली हंट


यह गिनती कमर्शियल प्लेन के लिए होती है जब की कार्गो प्लेन की गिनती उसके वहन क्षमता के हिसाब से होती है। सामान्यतः कमर्शियल फ्लाइट्स में बोईंग का इस्तेमाल होता है जिस में भी बहुत सारे मॉडल्स होते है। अगर बात की जाए बोइंग 747 की जो की एक कमर्शियल फ्लाइट्स में इस्तेमाल किया जाता है वो एक मिनट में 240 लीटर ईंधन खर्च करता है। हालांकि अगर पैसेंजर के हिसाब से देखा जाए तो वह काफी किफायती साबित होता है।
इसके अलावा भी काफी बड़े प्लेन आते है जो की बोइंग के मुकाबले ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल करते है। फाइटर जेट बोइंग से भी ज्यादा ईंधन खर्चता है क्यूंकि उसके स्पीड ज्यादा होती है और इस के लिए उसके इंजन को और ईंधन चाहिए होता है। जेट प्लेन जो की पर्सनल यूज़ में लिया जाता है वो भी बोइंग के मुकाबले ज्यादा ईंधन खर्च करता है।



0
0

blogger | Posted on


मतलब की 1 लीटर में ये विमान 0.8 किलोमीटर चलता है. यह विमान 12 घंटों के सफर के दौरान 172,800 लीटर का ईंधन खर्च करता है. बोइंग विमान में लगभग 500 यात्री सफर कर सकते हैं


0
0

students | Posted on


प्रति व्यक्ति लगभग 42 किमी प्रति लीटर।


0
0