Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | Health-beauty
fitness trainer at Gold Gym | Posted on
0 Comment
| Posted on
भूलने की बीमारी जिसे हम वैज्ञानिक भाषा में अल्जाइमर कहते हैं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण होते हैं यदि हम किसी भी चीज को पढ़ते हैं और उसे थोड़ी ही देर में भूल जाते हैं, किसी भी सामान को रख कर भूल जाना, इस तरह कि यदि लक्षण दिखाई दे तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। यह बीमारी खासकर बड़े और बुजुर्गों में देखने को मिलती है विटामिन B12 की कमी के कारण, पूरी तरह से नींद ना लेना, तनाव के कारण इन्हीं सब कमी के कारण हमें भूलने की बीमारी हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम का सेवन कर सकते हैं, व्यायाम करके इस समस्या को कम किया जा सकता है।
और पढ़े- क्या कांटेक्ट लेंस लगाना आँखों के लिए सुरक्षित है ?
0 Comment
blogger | Posted on
0 Comment
@letsuser | Posted on
0 Comment
| Posted on
दोस्तों आज के समय में बच्चे हो या बूढ़े सभी कुछ ना कुछ भूल ही जाती हैं लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि भूलने की बीमारी क्या होती है। भूलने की बीमारी याददाश्त का कमजोर होना होता है। भूलने की बीमारी में सोचने की शक्ति और व्यवहार में भी बदलाव होने लगते हैं जब मस्तिष्क की कोशिकाएं अल्जाइमर के कारण नष्ट होने लगती है तब बोलने की बीमारी होती है।
0 Comment
Occupation | Posted on
अल्जाइमर रोग भूलने की बीमारी ही कहलाती है। इसका नाम अलोइस अल्जाइमर पर रखा गया है, इस बीमारी के लक्षणों में याददाश्त की कमी होना,किसी भी तरह का निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आना तथा फिर इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थिति आदि होना। इसके अलावा अल्जाइमर बीमारी का कई लक्षण होते है जैसे कि किसी चीज क़ो रख कर भूल जाना,किसी चीज क़ो एक जगह मे रख कर दूसरी जगह ढूढ़ना अल्जाइमर बीमारी का संकेत है।
0 Comment