गाजर की खीर बनाने की आसान विधि क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Food-Cooking


गाजर की खीर बनाने की आसान विधि क्या है ?


6
0




Occupation | Posted on


गाजर का हलवा हर किसी को पसंद होता है, लेकिन आज हम यहाँ पर गाजर की स्वादिष्ट खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है।

गाजर की खीर बनाने के लिए समाग्री :-

गाजर 1किलो
दूध आधा लीटर
चीनी 1-2कटोरी
इलायची पाउडर 1चम्मच
किशमिश
काजू
बादाम
घी

गाजर की खीर बनाने की रेसिपी :-

सबसे पहले गाजर को धो कर छिल ले और कद्दूकस कर ले, अब कड़ाही गैस चूल्हे मे चढ़ाये और घी डालकर पिघलने दे अब उसमे कद्दूकस किये हुए गाजर को डालकर अच्छी तरह फ्राई कर ले, उसके बाद उसमे चीनी और दूध डाल कर धीमी आंच मे गाजर की खीर को पकाये,ज़ब गाजर की खीर अच्छी तरह पक जाये तो उसमे काजू बादाम काट कर डाल दे तथा इलायची पाउडर भी गाजर की खीर मे डालकर इस तरह से गाजर की खीर पक कर तैयार हो जाती है।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आज हम आपको गाजर की खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे बनाना बहुत ही आसान होता है और यह खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

आवश्यक सामग्री:-

एक कप कसा हुआ गाजर

एक कप दूध

स्वाद अनुसार चीनी

दो चम्मच घी

8 से 10 काजू

8 से 10 किशमिश

2 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क

इलायची पाउडर

गाजर की खीर बनाने की विधि:-

गाजर की खीर बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को धो लेना है इसके बाद गाजर को कद्दूकस कर लेना है।

अब एक कड़ाही लेना है उसमें एक चम्मच घी डालकर काजू और किशमिश को भूनकर एक प्लेट में निकाल कर रख देना है। अब उस कड़ाही में एक चम्मच घी डालकर गर्म करना है अब उसमें कद्दूकस किया हुआ गाजर डालना है और 5 मिनट के लिए आंच में पकाना है अब इस मिश्रण में दूध को डाल कर अच्छे से मिला लेना है और इसे उबलने तक पकाना है उबाल आने के बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क को मिलाना है अब मिश्रण को थोड़ा गाढ़ा होने तक पकने देना है अब इलाइची का पाउडर डालना है और गैस को बंद कर देना है और आपका गाजर की खीर बन कर तैयार।Letsdiskuss


4
0

head cook ( seven seas ) | Posted on


मीठा जिनको पसंद है उनके लिए गाजर की खीर बहुत अच्छा ऑप्शन है । जो बनाना भी आसान है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है । आज आपको गाजर की खीर बनाने की आसान विधि के बारें में बताते हैं ।


Letsdiskuss (Image - Google )


सामग्री :-

आधा किलो - गाजर कद्दूकस की हुई
एक चम्मच - चीनी
10 ग्राम - किशमिश
1 कप - काजू (बारीक़ कटे हुए )
10 - बादाम (बारीक़ कटे हुए )
2 - हरी इलायची (पीसी हुई)
एक कप - घी

विधि :-
- सबसे पहले आधा किलो गाजर को छीलें और धोने के बाद उसको कद्दूकस करें। इसके बाद गाजर को एक तरफ रख दें और उसके बाद एक कढ़ाई लें और उसको गैस पर रख कर 2 चम्मच घी डालकर गर्म करें ।
- जैसेही घी मेल्ट होने लगे उसके बाद उसमें गाजर डालें और ऊपर से चीनी डालकर धीमी आंच में उसको ढक कर रख दें।
- 2 मिनिट के बाद गाजर और चीनी को अच्छी तरह मिला लें और उसको पका लें। गाजर को हिलाते रहें ताकि वो जले नहीं ।
- इसके बाद जब गाजर का पानी हल्का सुख जाए और उसके बाद गाजर का रंग बदल जाए तो उसमें दूध डाल कर उसको अच्छी तरह मिला लें ।
- अब कम से कम 20 मिनिट पकाने के बाद इसमें ऊपर से पिसी हुई इलायची डालें और उसके बाद इसमें काजू और बादाम डालकर सर्व करें ।
लीजिये गाजर की खीर तैयार है ।





3
0