काला सोना किसे कहते है?

image

| Updated on March 28, 2024 | Education

काला सोना किसे कहते है?

1 Answers
243 views
A

@aanyasingh3213 | Posted on March 27, 2024

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कल सोना किसे कहा जाता है शायद आप नहीं जानते होंगे तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

 

आज यहां पर हम बताने वाले हैं कि काला सोना किसे कहा जाता है:-

अक्सर लोग जब काला सोना का नाम सुनते हैं तो सोचते हैं कि जिस तरह का गोल्डन रंग का सोना होता है उसी तरह काला सोना भी काले रंग की कोई धातु है। तो मैं बता दूं कि आपकी सोच गलत है ऐसा कुछ नहीं है। काला सोना पेट्रोलियम को कहा जाता है। यानी कि हम कह सकते हैं कि कल सोना पेट्रोलियम पदार्थ के अंतर्गत आने वाले कोयले को कहा जाता है। जो की एक पदार्थ है। दोस्तों कोयले का रंग काला होता है इसलिए इसको काला सोना बोला जाता है।

 

चलिए हम आपको बताते हैं कि और भी कई चीजों को काला सोना बोला जाता है जो कि इस प्रकार है:-

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि खाने वाले पदार्थ में अफीम को भी काला सोना कहा जाता है। लेकिन हमारे भारत देश में अफीम पर बैन लगाया हुआ है। क्योंकि अफीम एक नशीला पदार्थ है जिसका उपयोग दवाइयां मे रोग को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। और नशे करने के लिए भी होता है।

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगी कि कोयले को भी हमारे भारत देश में काला सोना कहा जाता है। क्योंकि कोयले से ऊर्जा पैदा होती है जिसका उपयोग इंसान अपने जरूरत को पूरा करने के लिए करते हैं। कोयले के द्वारा बिजली बनती है, भोजन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, रेलवे इंजन में भाप बनने के लिए भी कोयले का इस्तेमाल किया जाता है।

और जिस तरह से सोना जमीन से निकलता है इस तरह कोयला भी जमीन से निकलता है। और सोने की तरह ही कोयला भी rare होता है।

 

 

 

Letsdiskuss

0 Comments