क्या है कैंडल मसाज थेरेपी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brij Gupta

Optician | Posted on | Health-beauty


क्या है कैंडल मसाज थेरेपी ?


4
0




fitness trainer at Gold Gym | Posted on


वक्त के साथ शरीर और चेहरे में कई बदलाव आते हैं, खासकर महिलाओं की बौडी और स्किन पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बदलती हैं ऐसे में हर कोई सोचता है कि वह बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां, मुहांसे, आंखों के चारों तरफ काले घेरे होना, बौडी लूज होना एक आम बात है लेकिन बढ़ती उम्र के असर को पूरी तरह से रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन इसके असर को कुछ सालों तक कंट्रोल जरुर किया जा सकता है जिसके लिए आप कैंडल हौट वैक्स मसाज थेरेपी को अपनाएं हौट कैंडल वैक्स मसाज से बढ़ती उम्र में आई चेहरे की त्वचा पर लकीरें छिपाने में मदद मिलती हैं | यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है |


Letsdiskuss

(courtesy- Her World)


जानें कि क्या है कैंडल हौट मसाज थेरेपी ?
ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में रानी महारानियां अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस थेरेपी का इस्तेमाल करती थी और प्राचीन काल की ये मसाज तकनीक इन दिनों बौडी स्पा सलून में बहुत ज्यादा पॉपुलर है | क्योंकि कैंडल वैक्स थेरेपी बौडी को रिलैक्स करने का काम जो करती है |
इतना ही नहीं बल्कि किसी को यदि जुकाम, सिर दर्द,उल्टी भी होती है. ये थेरेपी ट्रीटमेंट का काम भी करती है इसके अलावा यह अनिंद्रा में भी सहायता करती है |

1. लेवेंडर एसेंसियलऔयल कैंडल- जोकि सिरदर्द, ब्लडप्रेशर, सनबर्न की प्रौब्लम में सहायता करता है. इसी तरह अलग-अलग कैंडल अलग-अलग ट्रीटमेंट करती है.

2. कोका बटर कैंडल- स्किन की ताजगी के लिए होता है. ये स्किन की झाइयां खत्म करता है.

3. रोजमैरी औयल कैंडल- ये डिप्रेशन, मासपेशियों को आराम देता है.

4. लैमन अरोमा कैंडल-सिरदर्द, दाने, अर्थराइटिस के लिए अच्छा होता है.

5. संदल कैंडल- इसकी मसाज से यूरिन संबंधी समस्याओं से निजाद मिलती है, स्किन की ड्राई नेस को दूर करता है. ये पेन किलर औयल भी होता है. अनिद्रा, ग्लोटोन में भी सहायता करता है.

6.जैसमीन औयल कैंडल- यह डिप्रेशन की समस्या, साइनस के लिए बहुत अच्छा होता है.

7.जोजोबा औयल कैंडल- झाइयां, पिगमेंटेशन, ब्लेमिश और डार्क सर्कल को दूर करता है.

8. पचौली औयल कैंडल- औयली स्किन और सेंसटिव स्किन के लिए बेस्ट होता है.

थेरेपी के फायदे
-इससे स्किन की चमक बनी रहती है और बेदाग स्किन भी मिलती है. इसके अलावा ये उम्र के साथ ड्राई स्किन की चमक को भी बढ़ाता है.

– स्किन पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता हैं.

– प्रेगनेंसी के बाद स्किन पर आए स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करती हैं. *एजलाइन छिपाने में मदद मिलती है.

– वजन कम करने के बाद लूज स्किन में भी कसावट लाने का काम करती मेनीक्योर और पेडीक्योर भी फायदेमंद
कैंडल मसाज थेरेपी से आप फेस के अलावा मेनीक्योर और पेडीक्योर भी ले सकते हैं. इसमें हाथ-पैरों के नेल्स को फाइल, शेपिंग, क्यूटल पर क्रीम लगाने और सफाई शामिल होती है | इस ट्रीटमेंट में कैंडल की हौट वैक्स को मैनीक्योर और पेडीक्योर में शामिल किया जाता है |

ध्यान देने वाली बातें -

प्रेग्नेंट लेडी इस थेरेपी का इस्तेमाल न करें. जिस को इसकी खुशबू पसंद नही हो तो वो कपूर का एक टुकड़ा ले कर हौट कैंडल में दाल दे | पिघले हुए गर्म मोम लोशन में ही कपूर मिक्स हो जाएगा उससे उसकी खुश्बू चेंज हो जाएगी |




2
0