जाने क्या है ईटिंग डिसऑर्डर्स? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | Health-beauty


जाने क्या है ईटिंग डिसऑर्डर्स?


0
0




Content Coordinator | Posted on


अक्सर देखा जाता है कई लोगो को ईटिंग डिसऑर्डर होता है लेकिन वह इस बात से वाकिफ नहीं होते है इसलिए आज हम आपको ईटिंग डिसऑर्डर क्या होता है इसके बारें में बताएँगे |



Letsdiskusscourtesy-The Sheaf


ईटिंग डिसऑर्डर यानी खाने का एक प्रकार का विकार, जो कि एक गंभीर व्यवहारात्मक समस्या है। इनमें बहुत अधिक खाना या स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन ग्रहण ना करना शामिल है। इसके अलावा इस प्रकार की बीमारी में अपने आकार या वजन के बारे में अत्यधिक चिंतित होना भी शामिल है। खाने के विकारों की वजह से हृदय और गुर्दा समस्याएं या कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है। शुरू में ही सहायता पाना जरुरी होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्‍यम से विस्‍तार से ईटिंग डिसऑर्डर के कारण, लक्षण और बचाव पर चर्चा करेंगे। आमतौर पर ईटिंग डिसऑर्डर तीन प्रकार के होते हैं। अगर आपको साधारण शब्दों में बताऊ तो ईटिंग डिसऑर्डर वह होता है जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा खाना खता है या बिलकुल कुछ भी नहीं खाता है या व्यर्थ की चिंता करता है ऐसी स्थतियों में ईटिंग डिसऑर्डर जैसी परेशानियां होती है |

ईटिंग डिसऑर्डर के प्रकार -
- एनोरेक्सिया नर्वोसा
- बुलिमिया नर्वोसा
- बिंज-ईटिंग
aayushisharma243@outlook.com eten@free



0
0