कुंडली में गज केसरी योग क्या है?

S

| Updated on June 20, 2018 | Astrology

कुंडली में गज केसरी योग क्या है?

1 Answers
686 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on June 20, 2018

हमारी राशियां हमारें जीवन को प्रभवित करती हैं | हमारी कुंडली में किस समय कौन सा ग्रह विराजमान हैं ,यह भी हमारे वर्तमान को निर्धारित करता हैं,और कहीं न कहीं भविष्य को भी |

जो लोग कुंडली,ज्योतिष में विश्वास रखतें हैं,उनके लिए यह जरुरी हैं कि वो ये जानें के उनकी कुंडली में अभी कौन सा योग चल रहा हैं |
 
कुंडली में गज केसरी

अब आतें हैं आपके सवाल पर,आप जानना चाहतें हैं कि कुंडली में गज केसरी योग क्या है? तो पहले तो आपको ये जानना जरुरी हैं कि गज केसर योग होता क्या हैं,और अगर ये प्रभावी हैं तो कितना ? सर्व प्रथम तो आपको बता दें कि "गज केसरी योग" बहुत ही शुभ योग माना जाता हैं,और यह धन योगों में से एक योग होता है| गज केसरी योग गुरु अर्थात बृहस्पति और चंद्र के योग से बनता है।
 
अगर किसी कि कुंडली के किसी भी भाव में गुरु व चंद्रमा का आगमन एक साथ हो और किसी भी बुरे ग्रह की नज़र उन पर न आ रही हो तो यह योग बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है।
 
0 Comments