वृषभ राशि वालों के जीवन में साल 2020 में क्या होने वाला है, आइये जानते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Teacher | Posted on | Astrology


वृषभ राशि वालों के जीवन में साल 2020 में क्या होने वाला है, आइये जानते हैं ?


0
0




Blogger | Posted on


वृषभ राशि के लिए आने वाला 2020 काफी स्थिर होगा। इस साल आपकी मेहनत आपकी किस्मत के अलावा बहुत कुछ तय करेगी। संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है । साल के कुछ समय में निर्णय लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है ।


ग्रहों का दिशा का चलन :-

जैसा कि वृषभ राशि का शाशक ग्रह शुक्र है, इसलिए शुक्र की गति ही आने वाले साल में इस राशि वालों के भाग्य का फैसला करेगी । 13 मई से 25 जून के बीच शुक्र ग्रह की गति दिखना शुरू होगी जब चीज़ों में बदलाव आएगा । इस समय में वृषभ राशि वाले लोगों के जीवन में कुछ नुकसान या कमी का अनुभव हो सकता है । वित्तीय मामलों में फैसला 10 सितंबर के बाद ही लें । वैसे तो किसी प्रकार की कोई गंभीर समस्या नहीं है परन्तु फिर भी थोड़ा ध्यान देने से सभी परेशानी भार कम हो सकता है

स्वास्थ्य पर असर :-
2020 वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी । फिर भी आप अपने स्वास्थ का ध्यान रखें । बाकी सब कुछ ठीक ही रहेगा । इस राशि वालों को अपने पिता के स्वस्थ का ध्यान रखना होगा। बाकी अपना और अपने घर वालों का ध्यान रखें ।

करियर पर असर :-
वर्ष 2020 किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए अच्छा वर्ष है, जो आप लंम्बे समय से सपना देख रहे हैं उसको पूरा करने का समय आ गया है। जो नौकरी पेशा लोग हैं और वो लोग नई ऊंचाइयों को छुएंगे और आप अपने काम को लेकर कुछ नया सीखने लगेंगे। आपका अधिकतम परिश्रम आपको हमेशा सफलता दिलाएगा ।

Letsdiskuss (image - Patrika )

आर्थिक :-
आने वाला 2020 आपको वित्तीय स्थिति 2019 की तुलना में अच्छी करेगा । मार्च 2020 के बाद, पैसा आपके बैंक खातों में तेज़ी से जाएगा इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप पैसों का दुरूपयोग न करें बाकी आर्थिक समय सही रहेगा ।

आपके रिश्ते :-
वृषभ राशि वालों के रिश्तों के लिहाज़ से आने वाला साल ज्यादा अच्छा नहीं है । किसी भी रिश्तेदार से बात करते समय सावधानी बरतें वर्ण आपकी कहीं एक गलत बात विवाद और ग़लतफहमी का कारण बन सकती है

निष्कर्ष :-
पूरे वर्ष वृषभ राशि वालों को संबंधों के प्रति थोड़ा सतर्क रहना होगा और अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें बाकी आने वाला वर्ष 2020 उत्साह और समृद्धि से भरा होगा।



0
0