मेटावर्स क्या है - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rinki Pandey

| Posted on | science-technology


मेटावर्स क्या है


8
0





मेटावर्स नाम बहुत से लोग पहली बार सुने होंगे, आज हम यहाँ पर मेटावर्स से जुडी जानकारी देने जा रहे है।
मेटावर्स दो शब्दो से मिलकर बना होता है मेटा और वर्स।
जिसमे मेटा शब्द का अर्थ जिस चीज के बारे मे हम सोच नहीं सकते है,और वर्स शब्द का अर्थ यह होता है कि यूनिवर्स जिसे हम देख नहीं सकते है।

मेटावर्स का प्रमुख अर्थ यह होता है कि ऐसी दुनिया जो हमारे सोच से बहुत ही अलग और आगे है।मेटावर्स एक प्रकार कि ऐसी तकनीकी होती है,जो टेक्नोलॉजी की दुनिया को वर्चुअल दुनिया की तरफ ले जा रही है। इस दुनिया मे अलग -अलग प्रकार की कंपनीय है जो आपको अलग -अलग दिशा की ओर आगे ले जा रही होती है।

Letsdiskuss

इसे भी पढ़े: मेटावर्स की दुनिया में जाने का तरीका क्या है?


4
0

| Posted on


आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर मेटा वर्स होता क्या है। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेटावर्स दो शब्दों से मिलकर बना होता है। तो मेटा शब्द का अर्थ होता है जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और वर्स शब्द का अर्थ होता है यूनिवर्स जिसे हम देख नहीं सकते हैं। अर्थात मेटावर्स का मतलब यह होगा कि ऐसी दुनिया जिसके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते थे और हमारे सोच के बिल्कुल परे हो। क्योंकि मेटावर्स एक ऐसी दुनिया होती है जो उसे वर्चुअल टेक्नोलॉजी की ओर खींच कर ले जाती है। और इस दुनिया में ऐसी ऐसी कंपनियां होगी जो लोगों को अलग-अलग काम दे सकेंगी।

Letsdiskuss

इसे भी पढ़े: मेटावर्स की दुनिया बनने में कितना समय लग जाएगा?


4
0