स्किज़ोफ्रेनिया रोग क्या है, इसके लक्षण ...

| Updated on April 5, 2019 | Health-beauty

स्किज़ोफ्रेनिया रोग क्या है, इसके लक्षण के बारे में बताएं ?

1 Answers
603 views
P

@poojamishra3572 | Posted on April 5, 2019

यह एक ऐसा रोग है जिसमें व्यक्ति के सोचने और समझने की क्षमता खत्म हो जाती है और वह ना कभी ख़ुशी का अभाव कर पाता है और ना कभी दुःख का, कुछ लोगों की मानसिक हालत इतनी खराब हो जाती है कि उसे किसी के मरने का भी कोई दुःख नहीं होता और ना ही वह किसी प्रकार की प्रतिक्रिया दे पाता है | ज्यादातर स्किज़ोफ्रेनिया से जूंझ रहे लोगों में split personality पायी जाती है और वह सच और झूठ में अंतर करने में असमर्थ हो जाते है |

Article image (courtesy-ProProfs)


स्किज़ोफ्रेनिया को Dementia praecox से भी जाना जाता है, इस बीमारी की सबसे बुरी बात यह है कि यह ज्यादातर केवल 20 से 25 वर्ष के उम्र के लोगों में पायी जाती है और यह एक ऐसी बीमारी है जो हमारी युवा पीढ़ी में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | यह उन बीमारियों में से एक है जिसमें अगर सही समय पर मरीज़ का इलाज नहीं करवाया गया तो ऐसे में स्किज़ोफ्रेनिया के मरीज़ों में खुदकुशी करने के आसार बढ़ जाते है क्योंकि जैसे जैसे यह बीमारी बढ़ती है वह कुछ भी अच्छा या बुरा सोचने के लिए असमर्थ होते जाते है |


Article image(courtesy-BrightQuest Treatment Centers)

यह एक ऐसी बीमारी है जो हवा की तरह तेज़ी से बढ़ रही है, क्योंकि अगर हम सिर्फ भारत की बात करें तो 40 लाख लोग स्किज़ोफ्रेनिया की बीमारी से पीड़ित है | नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ 'ह्युमन बिहेवियर एंड एप्लाइड साइंसेज संस्थान (इहबास) के निदेशक डॉ. निमेश जी. देसाई ने बताया कि यह एक गंभीर मानसिक बीमारी है और इसका एक कारण अधिक तनाव भी होता है , और पूरी तरह से इस बीमारी का इलाज़ संभव है | बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बॉबी देओल भी काफी लम्बे समय से इस बीमारी से जूंझ रही थी और उनकी मौत भी इसी बीमारी की वजह से हुई थी |

स्किज़ोफ्रेनिया रोग के लक्षण -

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें - मानसिक रोगों की समस्यां


0 Comments