शेयर बाजार और उसकी गुणवत्ता क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | Posted on | Share-Market-Finance


शेयर बाजार और उसकी गुणवत्ता क्या हैं ?


0
0




Social Activist | Posted on


सभी लोग सिर्फ नाम जानते हैं "शेयर मार्किट" पर कितने लोग जानते हैं शेयर मार्किट औरउसकी गुणवत्ता के बारें में | बहुत से लोग तो शेयर मार्किट के बारे में कुछ जानते ही नहीं सिवा उसके नाम के,चलिए आपको बताते हैं ये शेयर मार्किट होता क्या हैं ? शेयर मार्किट में पैसा पाना जितना आसान होता हैं,उतना ही आसान पैसा खोना होता हैं,इसलिए जरुरी हैं कि हम शेयर मार्किट में पैसा लगाते ही लाभ और हानि दोनों ही बातों को सोच कर चलें |

पहले तो शेयर मार्किट होता क्या है ? सीधी और आसान भाषा में आपको बताते है ,शेयर मार्किट जैसा की नाम से समझ आता है,शेयर का मतलब है "हिस्सा" और मार्किट का अर्थ है "बाजार" और साफ़-साफ़ शब्दों में कहा जाये तो मार्किट में लगाई पूंजी का हिस्सा जो कभी फायदा बनकर आपको मिलता है,और कभी नुक्सान बनकर आपको झेलना पड़ सकता है,"शेयर मार्किट" कहलाता है |
शेयर मार्किट का एक साफ़ और सरल नियम हैं ,जिसको आप उसकी गुणवत्ता अर्थात अच्छाई या उसकी हीनता अर्थात बुराई कह सकते हैं | शेयर मार्किट में बस एक ही महत्वपूर्ण चीज हैं ,शेयर और उसमें पैसा लगाना | अगर आप किसी शेयर में पैसा लगाते हैं ,और उस शेयर के दाम बढ़ गए तो आपको फायदा होगा | इसके विपरीत अगर आपने शेयर खरीदें और शेयर के दाम कम हो गए तो आपको नुक्सान होगा |
Letsdiskuss


1
0