वृश्चिक राशि वाले व्यक्तियों का साल 2020 अच्छा है। ग्रहों की अनुकूलता आर्थिक और व्यापारिक स्थिति में विकास करेगी। आने वाला वर्ष आपके लिए लाभकारी वर्ष है । इस साल आपका भाग्य काफी अच्छा होने वाला है। आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है इससे आप अपने भविष्य को सफल बनाने में खुद की मदद करें|
ग्रहों की दिशा :-
आने वाले साल में सूर्य शुरुआत में मकर राशि से शुरू होगा , जो कि आपके उज्जवल भविष्य कि शुरुआत में आपका साथ देगा। ऐसे ही चंद्रमा तेजी से अपने स्थान से चल कर वृषभ और मेष राशि से यात्रा करेगा जो कि आपकी ज़िंदगी में सुख और शांति लाएगा । मंगल ग्रह वृश्चिक के घर में शुरू होकर धनु में जाएगा जो कि आपके परिवार कि ख़ुशी का प्रतीक कहलाएगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में :-
वृश्चिक राशि वालों की कुंडली का 6 वाँ घर स्वास्थ्य की अच्छी और बुरी स्थितियों से संबंधित है। साल 2020 में ग्रहों की स्थिति स्वास्थ के क्षेत्र में काफी अच्छी है । छोटी-मोटी बीमारी होने की सम्भवना है, यदि आप बीमार पड़ते हैं, तो आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे । साल 2020 आपके स्वास्थ को लेकर इतना अच्छा और ताकतवर है, जिससे आप किसी भी परेशानी का सामना आराम से कर लेंगे। मधुमेह, ब्लड शुगर जैसे रोग से पीड़ित होने की कुछ संभावना है, ठीक होने का एकमात्र तरीका आपके स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना है।
व्यवसाय के क्षेत्र में :-
साल 2020 में बृहस्पति की स्थिति अनुकूल है, जो कि भाग्य और सौभाग्य लाता है। इस वर्ष आपके काम को लेकर सभी परेशानी हल हो जाएंगी और आप अपना हर काम पूरी कुशलता से करोगे। मार्च महीने के बीच में आपके करियर में बदलाव होगा और यह बदलाव आपके पक्ष में होना संभव है। इस बात का ध्यान दें कि जिस काम में माहिर हैं उसी काम में हाथ डालें वरना स्थिति बदल सकती है। मेहनत और लगन आपको सफल बनाएगी परन्तु आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आप सही दिशा में मेहनत करें।
आर्थिक क्षेत्र :-
साल 2020 आर्थिक क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी है। धन लाभ तो साल 2020 में होगा ही परन्तु कई बार ऐसी स्थिति बन जाएंगी जिसके कारण धन का भारी प्रवाह होगा। होने वाले बेवजह से खर्चों से आपको खुद ही संभालना होगा। इससे बचने के लिए आप अपने खर्चों की एक सूचि बनाएं और उसके हिसाब से खर्च करें इससे आपके बजट में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी और आप बेवजह खर्चों से बचेंगे। अपनी जॉब को लेकर इस साल किसी प्रकार का जोखिम लेना आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकता है, जो की आपके लिए हानिकारक हो सकता है ।
निष्कर्ष :-
साल 2020 वैसे तो पूर्णतः अच्छा ही है परन्तु आपके द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियों के कारण यह कुछ हानिकारक हो सकता है । साल 2020 में वृश्चिक राशि के लिए सिर्फ यह समाधान है कि वह कड़ी मेहनत पर ध्यान रखें। जितने भी निर्देश दिए गए हैं उन सभी का ध्यान
रखना होगा ।