phd student | Posted on
आयुर्वेद एक पारंपरिक हिंदू औषधीय प्रथा है। हालाँकि यह भारत में उत्पन्न हुआ था, आज यह दुनिया भर में प्रचलित है।
0 Comment
| Posted on
बवासीर होने पर आपके गुदा और मलाशय की नसों में सूजन होती है, जिससे दर्द, खुजली और कभी-कभी खून बहने की समस्या होती हैं। बवासीर की सूजन को मस्से भी कहते है,मस्से मलाशय के बाहर और अंदर दोनों ओर होते हैं। इन मस्सों के फूलने से आपको मल त्याग के समय बहुत ही ज्यादा दर्द हो सकता है। चलिए हम आपको बवासीर के इलाज के लिए सबसे अच्छा उपाय बताएंगे -
यदि आपको बवासीर है, तो दवा से बवासीर का इलाज कर सकते है, लेकिन बवासीर का इलाज पहले चरण या दूसरे चरण में होने पर कर सकते है। यदि बवासीर दूसरे चरण मे है, तो ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि मस्से थोड़े बड़े होते है,मस्से को रबर बैंड लीगेशन का प्रयोग से एक या दो रबर बैंड लगाकर बांध दिया जाता है। इससे मस्से मे से खून बहना बंद हो जाता है और 1या 2 सप्ताह के अंदर बवासीर का मस्से सूख कर खत्म हो जाते है।
0 Comment