| Posted on | Health-beauty
| Posted on
बाल को झड़ने से रोकने का सबसे सटीक तरीका के बारे में बताते हैं-अपने सिर में लहसुन का रस, प्याज का रस या अदरक का रस लगाकर मसाज करें। इस प्रक्रिया को सोने से पहले करे तथा सुबह अच्छी तरह से बालों को धो लें। प्याज के रस में सल्फर की मात्रा होती है, ये टिशु में मौजूद कोलाजेन के उत्पादन को बढ़ावा देते है। प्याज बालों का झड़ना रोकने (balo ko jhadne se rokne ke upay) में बहुत काम आता है। ग्रीन टी को एक कप पानी में मिलाकर बालों में लगा लें और इसे करीबन 1 घंटे तक छोड़ दें।ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होता है,जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है ग्रीन टी पीकर नहीं इसका इस्तेमाल करके बालों बालों का झड़ना रोक सकते हैं। बालों को झड़ने से रोकने में ग्रीन टी इलाज बहुत असरदार तरीके से करता है।
0 Comment
| Posted on
यदि आप अपने झड़ते बालों से परेशान है तो घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। सबसे पहले तो आप अपने खान-पान का पूरा ख्याल रखें जैसे कि स्वस्थ आहार खाना, तनाव कम करना। शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें इससे बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है।हिट स्टाइलिंग टूल्स का प्रयोग ना करें इसका प्रयोग करने से बालों में खिंचाव पड़ता है और टूटने लगते हैं। बाल को झड़ने से रोकने के लिए घर में प्याज को पीसकर उसे बालों में लगाने से बाल झड़ना कम हो जाते हैं इसके साथ ही। आँवले को उबाल कर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। और आवाले का पानी जो होता है उसका उपयोग करने से भी बाल झड़ना बंद हो जाते हैं इसे आप हफ्ते में दो-तीन बार लगाकर 15 मिनट के बाद धो लें बाल झड़ना कम हो जाएंगे एलोवेरा भी झड़ते बालों को रोकने के लिए काफी मददगार होता है।
0 Comment
Occupation | Posted on
बाल को झड़ने से रोकने के लिए कुछ उपाय अपनाये जा सकते है -
•बालो को झड़ने से रोकने के लिए आंवले को काट कर धुप मे सुखवा ले, फिर नारियल के तेल मे आंवले के कुछ टुकड़ो को डालकर अच्छी तरह उबाल ले फिर इसके बाद तेल को छन्नी से छान कर किसी बोतल, शीशी मे रख ले रोजाना बाल मे लगाने से बाल झड़ना थोड़ा कम हो जाते है।
•बालो को झड़ने से रोकने के लिए प्याज को छिलकर मिक्सर मे पीस कर उसका रस छानकर कॉटन की हेल्प से प्याज का रस बालो की जड़ो मे लगाने से बाल कम झड़ना कम हो जाते है। यह प्रकिया लगातार 1-2महीने तक करने से बाल बिल्कुल भी नहीं झड़ेगे।
0 Comment
| Posted on
बाल को झड़ने से रोकने का सबसे सटीक तरीका आज हम आपको बताते हैं।
मेथी आधा कप रात भर भिगोकर रख दें इसके बाद सुबह उठकर उसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगा ले और एक 2 घंटे तक लगाकर रखें इसके बाद धो लें इसी हफ्ते में दो चार बार इस्तेमाल करें इससे बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी।
करी पत्ता :- मुट्ठी भर करी पत्ता और आधा कप नारियल का तेल ले और इन दोनों को पैन में डालकर अच्छी तरह से गर्म कर ले जब तक इसका पेस्ट काला ना हो जाए इसके बाद तेल को छान लें और अपने बालों पर लगाएं करीब 2 घंटे तक लगाए रखें इसके बाद शैंपू से दूर ले इससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
0 Comment
| Posted on
आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि झड़ते बालों को रोकने का सबसे आसान तरीका क्या है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए हम एलोवेरा का उपयोग करते हैं एलोवेरा हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है तो इसके लिए हम एलोवेरा की पत्ती को बीच से काटकर बीच का जूस निकाल ले और बालों की जड़ों मे अच्छी तरह से मसाज कर ले मसाज करने के बाद आधा घंटा के लिए छोड़ दे इसके बाद पानी से धो लें ऐसा करने से बाल झड़ते नहीं हैं.।
0 Comment