वैसे तो किसी भी हिंदी मूवी को देखने का मज़ा थिएटर के अलावा कही नहीं मिलता | मगर कई बार हम अपने दैनिक कामों और दफ़्तर में इतने व्यस्त हो जाते है की हमें तसल्ली से फिल्म देखने जाने का समय नहीं मिलता | ऐसे में सबसे पहले यह बात दिमाग में आती है की क्या हम यही फिल्में किसी वेबसाइट से डाउनलोड कर के देख सकते है | इसके जवाब के लिए हम आपको कुछ वेब साइट के बारे में बता रहे है जिनसे आप आसानी से घर पर ही फिल्मों का लुफ़्त उठा सकते हो |
- Worldfree4us 2019: यह एक Movies की Site है। जहां पर दुनिया भर के लोग Movies download करने के लिए आते है। आप भी आसानी से बिना किसी परेशानी के यहाँ से कोई भी फिल्म डाउनलोड कर के देख सकते है | आप यहाँ से हर प्रकार की क़्वालिटी की movies या Video Download कर सकते है।
- इसके अलावा आप गूगल सर्च में “Index Of (आपकी मन पसंद फिल्म का नाम) लिखिये !
उदहारण के तौर पर - Index Of The Big Bang Theory
इस तरह से सर्च करने पर गूगल आपको सीधे वो वेबसाइट बताएगा जिसपे ये सीरीज मौजूद हो, वहाँ से आप सीधे डाउनलोड कर सकते हो |