नर्सरी एडमिशन 2019 का पूरा शेड्यूल क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Education


नर्सरी एडमिशन 2019 का पूरा शेड्यूल क्या है ?


2
0




Delhi Press | Posted on


निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी, के जी व पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ 29 नवंबर से शुरु होने जा रही है। जिसके लिए सभी अभिवावकों ने कमर कस ली है | स्कूलों में आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा होंगें। प्रक्रिया जल्दी शुरू होने के पीछे निदेशालय का तर्क है कि इससे अभिभावकों व स्कूलों को परेशानी कम होगी और पढ़ाई को समय से शुरू किया जा सकेगा।

Letsdiskuss

अगर शिक्षा निदेशालय की माने तो फिलहाल सामान्य वर्ग (ओपन सीट-75 फीसदी) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जल्द ही 25 फीसदी आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग के लिए अलग से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा निदेशक विनय भूषण की ओर से जारी सर्र्कुलर के अनुसार दाखिले के लिये मानक स्कूल स्वयं तैयार कर सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश पर पहले से हटाए गए मानकों को स्कूल दाखिले के लिए नहीं रख सकते हैं। एक बार फिर दाखिला सौ अंकों के प्वाइंस सिस्टम पर ही होगा। स्कूल दाखिले के मानकों को अंकों के साथ स्कूल की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड व निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। स्कूलों को कहा गया है कि वह दाखिला फॉर्म जमा कराने की अंतिम तारीख यानी 27 दिसंबर तक प्रत्येक बच्चे को दाखिला फॉर्म उपलब्ध कराएं।

नर्सरी दाखिले का शेड्यूल

दाखिले के लिए फॉर्म मिलने शुरु होंगे 29 नवंबर
फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर
वेबसाइट पर आवेदन करने वालों की सूची 10 जनवरी
सभी बच्चों की अंकों के साथ सूची 17 जनवरी
पहली सूची(प्रतीक्षा सूची के साथ) 24 जनवरी
सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान 27 जनवरी से 3 फरवरी
दूसरी सूची(प्रतीक्षा सूची के साथ) 12 फरवरी
सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान 13-19 फरवरी
यदि अन्य कोई सूची जारी करनी हो 06 मार्च
दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि 16 मार्च


गाइड लाइन के प्रमुख बिंदु

1. फॉर्म के लिए स्कूल केवल 25 रुपये वसूलेंगे।
2. स्कूल का प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है
3. स्कूल अभिभावकों से कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते।
4. ड्रा के लिए बच्चे के नाम की स्लिप अभिभावकों को दिखाकर बॉक्स में डालनी होगी।
5. नर्सरी के लिए न्यूनतम आयु तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष व पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष होना जरूरी है।

आवास पते के रुप में यह दस्तावेज होंगे मान्य

1. अभिभावक के नाम का राशन कार्ड
2. बच्चे व अभिभावक के नाम का मूल निवासी प्रमाणपत्र
3. अभिभावक का वोटर आई कार्ड
4. बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल व बच्चे का पासपोर्ट
5. माता या पिता का आधार कार्ड




1
0