चेहरे की सुंदरता में बढ़ाने मे मीठी नीम क...

B

| Updated on May 25, 2022 | Health-beauty

चेहरे की सुंदरता में बढ़ाने मे मीठी नीम का क्या योगदान है ?

2 Answers
839 views

@brijagupta1284 | Posted on February 16, 2018

साधारण तह आपने व हमने कड़ी पत्ता जिसको मीठी नीम भी कहा जाता है उसका प्रयोग केवल व्यंजन में ही देखा होगा | इससे खाने का स्वाद बदल जाता है | कड़ी पत्ता का प्रयोग आपके द्वारा बनाए व्यंजन में खुसबू देने और उसका स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ खाना परोसते समय उसको आकर्षित बनाने में किया जाता है | आज तक हमने कड़ी पत्ते का प्रयोग केवल खाने में ही किया है ,अब हम इसका प्रयोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकते है |


सुन्दर दिखना एक महिला की सबसे बड़ी ख्वाहिश है और जो वो अपने रोज के काम में इतना व्यस्त होती है के वो चाह कर भी अपनी खूबसूरत दिखने की चाहत को पूरी नहीं कर सकती | उसके लिए आसान और प्राकर्तिक तरीके से आप अपने आप को खूबसूरत बना सकती है | वो भी बिना किसी दुष्प्रभाव के |


मीठी नीम को सूखा कर उसको पीस कर रख ले ,फिर बेसन,चन्दन और हल्दी का पैक बना कर उसमे पीसी हुए मीठी नीम मिलाकर अपने फेस पर लगाए | ऐसा रोज सिर्फ 10 मिनिटतक करे फिर ठन्डे पानी से अपना फेस धो ले | इससे आपका चेहरा सुन्दर और चमकदार हो जाएगा | मीठी नीम का प्रयोग आपके स्वास्थ व सुंदरता दोनों के लाभ दायक है | इस पैक को बनाने के लिए आपको जिन चीजों की आवश्यकता है वो आपको आसानी से आपके घर मे ही मिल जाएगी |


Article image




0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 25, 2022

आइए आज हम आपको बताते हैं कि चेहरे पर मीठी नीम यानी की कड़ी पत्ता लगाने से चेहरे की सुंदरता के लिए क्या योगदान देता है। वैसे तो हम मीठी नीम का प्रयोग व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए करते हैं लेकिन आज मैं यहां पर आपको मीठी नीम का प्रयोग चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बताने जा रही हूं। इसके लिए आपको मीठी नीम लेना है और उसे सूखने के लिए रख देना है सूखने के बाद मीठी नीम को पीस लेना है इसके बाद इसमें हल्दी चंदन और बेसन को मिलाकर इसे पर चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की चमक दोगुना हो जाएगी।Article image

0 Comments