ब्रांडेड और लोकल कपड़ो में क्या फर्क होता है जो लोग इतना पैसा खर्च कर डालते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

shubhangi goel

| Posted on | others


ब्रांडेड और लोकल कपड़ो में क्या फर्क होता है जो लोग इतना पैसा खर्च कर डालते हैं?


10
0




| Posted on


ज्यादातर लोग ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सामान्य कपड़े भी खरीदते हैं। कभी-कभी सामान्य कपड़े भी दिखने में काफी अच्छे होते हैं लेकिन अगर बात करें ‌उनकी क्वालिटी की तो क्वालिटी में बेहतर नहीं होते। जबकि ब्रांडेड कपड़ों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है वह टिकाऊ होते हैं।

Letsdiskuss

अक्सर आपने देखा होगा कि ब्रांडेड कपड़े खरीदते समय शॉपकीपर आपको कपड़ों की क्वालिटी की गारंटी देता है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप सामान्य कपड़े खरीदते हैं उसकी कोई गारंटी नहीं होती है क्योंकि कभी भी‌ ऐसे कपड़ों का रंग हल्का हो सकता है कपड़े डैमेज हो सकते हैं।ब्रांडेड कपड़े की गारंटी इसलिए होती है क्योंकि वह अच्छे और रजिस्टर कंपनी में बनते हैं जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करती हैं। अगर वह जल्दी खराब हो ही जाए तो कंपनियों की कस्टमर सपोर्ट टीम कस्टमर की पूरी सहायता करती है। क्योंकि इन कंपनियों को मार्केट में ज्यादा समय तक और अच्छी पहचान बना कर काम करना होता है। सामान्य कपड़ों में इन सुविधाओं की कोई गुंजाइश नहीं होती है क्योंकि यह लोकल कंपनियों द्वारा तैयार किए जाते हैं।

सामान्य कपड़े कहीं से भी खरीदे जा सकते हैं लेकिन ब्रांडेड कपड़े ‌ विशेष दुकानों में ही मिलते हैं।डिजिटल समय में आजकल लोग कपड़ों की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर रहे हैं। ऑनलाइन माध्यम से भी ब्रांडेड कपड़े खरीदे जा सकते हैं।जब आप ब्रांडेड कपड़े खरीदते हैं तो जाहिर सी बात है सामान्य कपड़ों से ज्यादा इनका मूल्य भी होगा। आज कल के ज्यादातर युवा ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते हैं। भले ही वह 2 महीने में एक बार ही शॉपिंग करें लेकिन कपड़े ब्रांडेड ही खरीदते हैं। लोगों की जेब इसलिए भी अब खाली हो जाती है क्योंकि वह ब्रांडेड सामान खरीदने में विश्वास रखते हैं। आपने ध्यान दिया होगा तो आपने यह जरूर देखा होगा की ब्रांडेड कपड़ों में कंपनी का नाम लिखा होता है जो कि सामान्य कपड़ों में ऐसा कुछ नहीं होता।


7
0

| Posted on


ब्रांडेड और लोकल कपड़े मे बहुत फर्क होता है, कुछ लोग इतना पैसा खर्चा करके ब्रांडेड कपड़े खरीदते है क्योकि ब्रांडेड कपडो का रंग जल्दी नहीं उड़ता है, और जल्दी कपड़े खराब भी नहीं होते है। वही लोकल कपड़ो मे यह फर्क होता है कि लोकल कपड़े कम क़ीमत मिल जाते है और लोकल कपड़े का रंग जल्दी उड़ जाता है और जल्दी कपड़े फट भी जाते है यही फर्क होता है लोकल कपड़े और ब्रांडेड कपड़े।Letsdiskuss


5
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि ब्रांडेड और लोकल कपड़ों में क्या फर्क होता है जो लोग इतना पैसा डालकर ब्रांडेड कपड़े खरीदते हैं। चलिए आज हम आपको ब्रांडेड और लोकल कपड़े में फर्क बताते हैं।

ब्रांडेड और लोकल कपड़ों में फर्क :- दोस्तों ब्रांडेड और लोकल कपड़ों में बहुत बड़ा फर्क होता है सबसे पहला फर्क क्वालिटी में होता है क्योंकि ब्रांडेड कपड़े अच्छी क्वालिटी की होती है जिनका कलर जल्दी नहीं जाता है और कपड़े लंबे समय तक कितने हैं वही हम बात करते हैं लोकल कपड़ों की तो इनका कलर कभी भी चला जाता है और यह कपड़े टिकाऊ नहीं होते हैं।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आई आज हम आपको बताते हैं ब्रांडेड कपड़े और लोकल कपड़ों में कितना फर्क होता है -:

1. ब्रांडेड कपड़ों की शाइनिंग बहुत अच्छी होती है जो लंबे समय तक रहती है जबकि लोकल कपड़ों की शाइनिंग बहुत ही घटिया क्वालिटी की होती है जो बहुत देर समय तक टिक नहीं पाती है।

2. ब्रांडेड कपड़ों के जो कलर होते हैं वह अच्छी क्वालिटी का कलर होता है जो लंबे समय तक चलता है जल्दी उजड़ा उजड़ा नहीं दिखाई देता कलर सालों साल तक बना रहता है आपके जो लोकल कपड़े होते हैं उनका कलर बहुत जल्दी ही खराब हो जाता है कपड़े के कलर की चमक चली जाती है।

3 ब्रांडेड कपड़े की सिलाई बहुत अच्छी होती है जो लंबे समय तक चलती है, ब्रांडेड कपड़े की सिलाई के टांके जल्दी खोलते नहीं है वह टिकाऊ होते हैं जबकि लोकल कपड़े की सिलाई बहुत ही खराब क्वालिटी की होती है उनके टाके बहुत घटिया क्वालिटी के होते हैं जिससे कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं।

4. ब्रांडेड कपड़े की कीमत तो जरूर बहुत ज्यादा होती है लेकिन ब्रांडेड कपड़े ब्रांडेड कहलाते हैं और लोकल कपड़ों की कीमत कम होती है जो बहुत ही घटिया क्वालिटी के होते है, वो एक कहावत हैं ना खीर मे जितनी चीनी मिलाओगे खीर उतनी ही मीठी होती हैं ठीक उसी तरह ब्रांडेड ओर लोकल कपड़े मे होता हैं जितना पैसा डालोगे चीज उतनी ही अच्छी मिलेंगी इसीलिए मै लोकल कपड़े की जगह ब्रांडेड ककपड़ा ख़रीदेने की सलाह दूंगी क्युकी एक बाऱ पैसा लगेगा लेकिन चीज अच्छी मिलेंगे।Letsdiskuss

आज हमने बताया लोकल और ब्रांडेड कपड़ा मे क्या फर्क होता हैं। धन्यवाद ????????????


4
0