साल 2020 का आर्थिक राशिफल क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

A

Anonymous

| Posted on | Astrology


साल 2020 का आर्थिक राशिफल क्या है ?


4
0




Blogger | Posted on


आर्थिक राशिफल 2020

नया साल आते ही सभी लोग अपनी कुंडली को एक बार तो जरूर पढ़ते हैं, यह जानने के लिए कि उनकी राशि में इस साल क्या होने वाला है ।
आज आपको हम बताएंगे कि सभी राशियों के लिए यह साल आर्थिक रूप से कैसा रहेगा । जानते हैं सभी राशियों के बारें में और बताते हैं कि साल 2020 उनके लिए आर्थिक रूप से कैसा होने वाला है ।

Letsdiskuss (Image - patrika)

मेष राशि के लिए साल 2020 ज्यादा खास नहीं होगा । मेष राशि वालों को बेवजह खर्चों को नियंत्रण में रखना होगा ।मेष राशि वाले जनवरी के महीने कोई भी निवेश न करें । साल की शुरुआत में निवेश न करना आर्थिक दृष्टि से अच्छा होगा। इस वर्ष में कुछ समय के बाद मेष राशि का आर्थिक रूप सुधरेगा। कहीं पर आपके पैसे फसे हुए हैं तो हो सकता है कि इस वर्ष आपके पैसे आपको वापस मिल जाएं । शेयर मार्किट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सोच समझकर लगाएं, क्योकिं लाभ या हानि कुछ भी हो सकता है ।

पिछले साल 2019 में वृष राशि का आर्थिक रूप से सही नहीं रहा होगा परन्तु इस साल वृष राशि वालों का साल पहले से अच्छा होने वाला है। आने वाले साल में पिछले साल हुई आर्थिक नुकसान की भरपाई हो जाएगी । वर्ष 2020 में कोई महत्वपूर्ण बाहरी नकदी खर्च नहीं होगा । आपका और आपके परिवार का समय समृद्ध बना रहेगा। फिजूल खर्चे करने पर विशेष ध्यान देना होगा और पैसों का दुरुपयोग न करें । मार्च 2020 के बाद, आपको धन की किसी बड़े रूप में जरूरत नहीं होगी।

साल 2020 में मिथुन राशि के लिए अच्छा है , और इस राशि वालों को बहुत ऊंचाइयां मिलेंगी । साल 2020 मिथुन राशि के लिए आर्थिक रूप से बहुत अच्छा साबित होगा परन्तु पैसों की बेफ़िज़ूली न करें। साल 2020 में धन को लेकर कोई भी जरूरत पूरी होगी । मिथुन राशि वाले पूरे वर्ष आर्थिक रूप से ठीक रहेंगे। अगर आप इस साल कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि अपने निवेश क्षेत्र में कोई गलती न करें । आपको 2020 में आर्थिक मामलों के बारे में फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है। इस साल शेयर मार्किट में निवेश करना अच्छा होगा ।

कर्क राशि के लिए साल 2020 आर्थिक क्षेत्र में अच्छा है । 2020 में आप पैसा कमाने में काफी बड़ा कदम उठा सकते हैं और भाग्य आपका साथ होगा। कर्क राशि वाले लोग पैसा बचाने में सही होते हैं , जो आदत उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सही साबित होगी। पैसा बचाने की अच्छी आदत आपको इस साल कई बेवजह के खर्चों से बचाएगी। इस साल आपको अगर अच्छा पैसा बनाना है तो आपको काम को लेकर कुछ जोखिम उठाने हो सकते हैं । परन्तु कई जगह आपके उठाए जोखिम आपको सफलता प्राप्त करने में सहायक होंगे। आप बस फिजूल खर्च से बचे बाकी आपका यह साल आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा ।

सिंह राशि वालों को इस साल अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से काम करने की जरूरत है और उन्हें इस बात के लिए बहुत लाभ भी मिलने वाला है । 2019 की अपेक्षा 2020 सिंह राशि के लिए काफी फल-फूल सकता है और इस साल आपको दोगुना धन मिलने की संभावना अधिक है। मेहनत और भाग्य दोनों मिलकर आपको धन की प्राप्ति करते हैं परन्तु इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि अपने भाग्य के सहारे ही बैठना है, क्योकिं आपका भाग्य भी आपका साथ तब देगा जब आप मेहनत से काम करेंगे । बाकी यह साल आपके लिए काफी अच्छा है और सब कुछ ठीक होगा ।

कहते हैं न जीवन में सब कुछ जरुरी होता है और एक अच्छा आर्थिक समय किसी भी व्यक्ति के जीवन में बेहतर समय देता है । कन्या राशि का साल 2020 आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा। कन्या राशि वाले लोगों के पास इस साल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन होगा और साथ ही वे कुछ बचत भी कर सकते हैं। परन्तु सबसे महत्वपूर्ण बात की उन्हें बेजुल खर्चों से बचना होगा वरना उनका बजट कुछ बदल सकता है। कन्या राशि वाले किसी भी प्रकार का निवेश करते हैं तो उन्हें जोखिम से बचना होगा जिसके लिए उन्हें अपने आर्थिक रिकॉर्ड का ट्रैक रखने की जरूरत होगी।

तुला राशि वाले व्यक्ति इस साल एक अच्छे आर्थिक साल का आनंद ले सकते हैं । परन्तु इस बार उन्हें पूरे वर्ष आर्थिक स्थिति को लेकर उतार चढ़ाव का सामना करना होगा। अगर आप इस साल एक अच्छी आर्थिक योजना बनाते हैं और निवेश करते हैं तो अपने और अपनी परिवार के लिए बड़ा लाभ प्राप्त करने में सहायक होते हैं। आने वाले समय में खुशियां आपके चरों ओर नज़र आने वाली है और आपका हर काम सफल होगा । इस साल के आखरी के छै महीने कुछ चुनौती भरे हो सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि पैसों की बेजवाह खर्ची न बढ़ाएं और जहां निवेश करना उचित हो सिर्फ वहीं पर निवेश करें ।

वृश्चिक राशि वालों को साल 2020 में बेफिजूल के निवेश और बेवजह के खर्चों से खुद को बचाना होगा । इसके लिए आपको अपने खर्चों की एक सूचि बनाना बहुत जरुरी है वरना आपके द्वारा किया गया बेवजह का खर्च आपके इस साल के बजट को ख़राब कर सकता है । वैसे तो साल 2020 वृश्चिक राशि के लिए बचत करने के लिए अच्छा समय है, परन्तु निवेश होने की उम्मीद अधिक है । आपको इस वर्ष अपने पैसे बचाने को लेकर अधिक ध्यान देना होगा तो यह पैसा आपका बड़े कार्य में काम आ सकता है। मई से सितंबर के बीच का समय आर्थिक रूप से एक प्रतिगामी गति वाला समय है इसलिए इस महीने आप कोई बड़ा निवेश न करें । जो काम कर रहे हैं उसी में इस साल संतुष्ट रहें आमदनी बढ़ाने के लिए इस समय किसी नए काम का जोखिम न लें। यह नुक्सान का कारण बन सकता है ।

धनु राशि एक लिए यह साल आर्थिक रूप से अच्छा साबित होगा। इस साल धनु राशि वाले व्यक्ति कई साड़ी आर्थिक परेशानी से बाहर आएंगे। धनु राशि वाले व्यक्तियों द्वारा बचाया हुआ धन भविष्य के लिए सभी प्रकार के ऋणों को ख़त्म करेगा। धनु राशि वाले अगर अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए भी ख़र्च की परवाह नहीं करना चाहिए और वह शिक्षा पर निवेश कर सकते हैं । वैसे तो धनु राशि की आर्थिक स्थिति अच्छी है परन्तु नए व्यापारिक सौदे में कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। धनु राशि को उचित निवेश करना चाहिए और उसके लिए उन्हें सही समय में शुरू करना चाहिए। जल्दबाज़ी में किया गया सौदा उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी में डाल सकता है और उनके व्यापार में नुकसान दे सकता है । अर्थात या साल धनु राशि के लिए सामान्य ही रहेगा ।

मकर राशि में साल 2020 आर्थिक स्थिति के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यह साल कठिन काम को करने के लिए सही नहीं क्योंकि इस साल आपको काम में प्रगति देर से मिलने की सम्भावना है। इस साल मकर राशि वालों को कई और समस्या का सामना करना होगा । 10 सितंबर के बाद से आपको जल्दबाजी में कुछ निर्णय लेने पड़ेंगे जो आपके काम और आर्थिक स्थिति में बाधा बन सकते हैं। इस साल आप अगर अपने काम में कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको कुछ अच्छा फल मिल सकता है। साल की शुरुआत में धन लाभ कुछ सिमित है। इस साल आपके द्वारा बचाया धन आपके पास नहीं रहेगा । इस साल मकर राशि वालों को कठिन परिश्रम और धैर्यपूर्वक रहने की जरूरत है। इस वर्ष क़र्ज़ न लें हानिकारक हो सकता है ।

2020 कुंभ राशि के लिए बहुत खर्चीला हो सकता है । इस साल कुछ ऐसे खर्चे जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं। आप इस साल खर्चों की सूची बना सकते हैं जो कि आपके बजट को सही रखने में मदद करेगा। इस साल कुंभ राशि वालों को पैसा बचाना फायदेमंद होगा जो जरूरत के समय आपकी सहायता करेगा। मार्च के महीने से आर्थिक मामले खुद ही अच्छे रूप से आगे बढ़ना शुरू हो जाएंगे और इसके बाद कोई भी खर्चा आपको परेशान नहीं कर सकता । इस साल आप कुछ धार्मिक समारोह में पैसा खर्च कर सकते हैं और जो कि आपके आने वाले समय के लिए अच्छा और शुभ होगा। अगर देखा जाए तो समय के साथ धीरे-धीरे सभी प्रकार की आर्थिक परेशानी समाप्त होती जाएंगी।

वर्ष 2020 मीन राशि के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक समय होने वाला है। मार्च से मई के बीच आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और लंबी दूरी की यात्रा के बाद लाभदायक समय की उम्मीद कर सकते हैं। मीन राशि वाले लोग इस साल संपत्ति की खरीद और बिक्री साल की शुरुआत में कर सकते हैं। मीन राशि वाले लोग जून के महीने में फ़िज़ूल खर्ची से बच सकते हैं और कुछ सही खर्चे कर सकते हैं। पैसों को लेकर इस साल कुछ परेशानी आ सकती है जो परिवार के सभी लोग बैठ कर दूर कर सकते हैं । कुल मिलाकर इस साल मीन राशि की आर्थिक स्थिति औसत ही रहेगी ।


2
0