फिट इंडिया अभियान क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Aayushi Sharma

Content Coordinator | Posted on | News-Current-Topics


फिट इंडिया अभियान क्या है?


2
0




Blogger | Posted on


देश के हर नागरिक को स्वस्थ और फिट बनाना यह सरकार की प्राथमिकता है ऐसा कहते हुए हाल ही में हमारे प्रधानमंत्री श्री ने देश को फिट इंडिया का नया अभियान दिया है। देश को स्पोर्ट्स की दुनिया में अग्रसर करने हेतु सरकार विविध योजना लागू कर रही है और इन योजनाओ के चलते देश के हर नागरिक को स्वस्थ जीवन का आनंद मिलेगा। स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर यह एक और कदम सरकार की और से उठाया गया है जिस में शरीर को फिट एवं स्वस्थ रखना मुख्य हेतु रहेगा। इस अभियान को प्रधान मंत्री ने खेल दिन के अवसर पर लांच किया है और अब इस में पूरा देश अपना योगदान देगा ऐसी उम्मीद है।

Letsdiskuss सौजन्य: ओनली माय हेल्थ

फिटनेस के आयोजन एवं अन्य कार्यक्रमों हेतु एक समिति का भी गठन किया गया है जिस की अगुवाई केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिज्जू करेंगे। इस समिति में इंडियन ओलिंपिक फेडरेशन एवं अन्य खेल संगठन के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस के उपरांत हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक 15 दिन का फिटनेस प्लान बनाना होगा और उसे अपनी वेबसाइट एवं पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा। सरकार के इस अभियान से देश के नागरिको में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस अभियान से युवाओ में खेल के प्रति और रूचि बढ़ेगी।


1
0

@letsuser | Posted on


फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हुई. फिट इंडिया अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा. ... फिट इंडिया अभियान हर गांव और पंचायत स्तर से शुरू होकर खंड, जिला और राज्यों के स्तर पर चलेगा


1
0

online journalist | Posted on


पहले साल शारीरिक फिटनेस, दूसरे साल खाने की आदतें, तीसरे साल पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली और चौथे साल रोगों से दूर रहने के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. फिट इंडिया अभियान में खेल, उद्योग, राजनीति और फिल्मी जगत समेत हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी हस्तियों को शामिल किया जा रहा है.


1
0

| Posted on


अगर हम कोई भी खेल खेलते है तो हमको उस खेल को दयां से खेलना चाहियें ?Gyanpress



1
0

Blogger | Posted on


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की. फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हुई. फिट इंडिया अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा.

पीएम ने इस मौके पर कहा, "हमारे देश में फिटनेस लाइफ स्टाइल में ही शामिल है. अभी मंच पर जितनी प्रस्तुति हुई, उसके बाद मेरे भाषण की जरूरत ही नहीं है."



1
0